बेतिया: देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों को नए स्वरूप में पेश किया गया. ट्रेन को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने चंपारण में हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया. साथ ही भाजपा ने यहां से गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत की.
गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
गांधी जयंती पर बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने मुहिम चलाई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने पश्चिमी चंपारण से गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा हजारीमल धर्मशाला से निकाली गई, जो शहीद पार्क होते हुए बेतिया रेलवे स्टेशन तक पहुंची. इस बीच शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद पिंजरापोल गौशाला में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
अब नए लुक में सप्त क्रांति सुपरफास्ट
गांधी जयंती के मौके पर मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों को गांधी का लुक दिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो सुविधा शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों की बोगियों में होती है, वही बोगी सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगाई गई है. डॉ. जायसवाल ने कहा कि गांधी चंपारण में मोहनदास करमचंद गांधी बनकर आए थे लेकिन इस धरती ने उन्हें महात्मा बना दिया.