बगहा: बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार 27 नवंबर को वर्ष 2024 के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी किया. इस बार सरकारी स्कूलों में छुट्टी में कटौती की गई है. हिंदू धर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण पर्व के दिन भी छुट्टी नहीं दी गई है. जिसको लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टी कैलेंडर के विरोध में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे सड़कों पर उतरे.
मुख्यमंत्री का पुतला दहन कियाः जारी कैलेंडर को तुष्टिकरण की नीति वाला कैलेंडर करार करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने NH 727 बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क पर सीएम नीतीश का पुतला दहन किया. सीतश दुबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ऊटपटांग राजनीति करने का आरोप लगाया.
"सीएम नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले मेमोरी लोस मुख्यमंत्री हैं. चर्चा में रहने के लिए मुख्यमंत्री ऊटपटांग राजनीति कर रहे हैं. यह महिला विरोधी निकम्मी सरकार है."- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद, भाजपा
कई महत्वपूर्ण पर्व पर छुट्टी नहीं: बिहार शिक्षा विभाग के नए कैलेंडर के अनुसार साल 2024 में हरतालिका तीज, जीतिया, भाई दूज, रक्षा बंधन, मकर संक्रांति, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी और रामनवमी पर भी स्कूल खुले रहेंगे. इसके साथ ही दशहरा पर अब 6 दिन की बजाय केवल 3 दिनों की ही छुट्टी रहेगी.
मुस्लिम पर्व पर छुट्टी की संख्या बढ़ी: वहीं शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक मुस्लिम धर्म से जुड़े त्योहारों पर छुट्टियों की संख्या 10 होगी. जिनमें शब-ए-बारात, ईद, बकरीद, मुहर्रम, चेहल्लुम और हजरत मुहम्मद साहब दिवस शामिल है.
इसे भी पढ़ें- 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार', सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़के गिरिराज सिंह
इसे भी पढ़ें- 'बिहार में स्कूलों में छुट्टियों को धार्मिक चश्मे से ना देखें', बोले नीरज कुमार- 'दुष्प्रचार कर रही भाजपा'
इसे भी पढ़ें- Bihar school Holiday: स्कूल छुट्टी मृत्युंजय तिवारी बोले- 'बीजेपी शिक्षा को भी धर्म से जोड़कर सियासी दांव खेल रही है