बगहा: बिहार के बगहा में आपसी रंजिश में एक बाइक और दुकान में आग लगाने का मामला ( bikes and electronic shop burnt in Bagaha) सामने आया है. आरोपियों ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी. इसके बाद देखते-देखते दुकान में भी आग लग गई. यह मामला जिले के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर की है. यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स व हार्डवेयर की दुकान में आपसी रंजिश में आग लगा दी गई. आग लगने से दुकान के अंदर रखे लाखों के समान जल गए.
ये भी पढ़ेंः बगहा: बाजार समिति के गोदाम में भीषण आग, वन विभाग ने रखी थी लकड़ियां
दुश्मनी की वजह से आग लगाने का आरोप : देर रात इलेक्ट्रॉनिक्स व हार्डवेयर दुकान में आग लगने से दो बाइक समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि आपसी दुश्मनी की वजह से अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर दुकान के प्रॉपराइटर ने पटखौली थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकान के प्रोपराइटर हिमांशु कुमार ने बताया कि इस आगलगी में लगभग 10 लाख का सामान समेत 35 हजार नगद और 2 बाइक जलकर राख गए हैं. इस मामले में हिमांशु ने अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.
10 लाख की संपत्ति जल जाने का अनुमानः पुलिस को दिए गए आवेदन में हिमांशु ने बताया है कि पूर्व के विवाद को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. बीती रात करीबन 2:30 से तीन बजे शोरगुल की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो देखा कि दुकान समेत बाइक जल रही थी. दोनों बाइक बाहर गेट के पास खड़ी थी. पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि दुश्मनी की वजह से सुनियोजित ढंग से अज्ञात लोगों ने आग लगाई है. बताया जा रहा है कि आग लगने के क्रम में एक सिलेंडर भी फटा है. इससे घर व दुकान में काफी नुकसान पहुंचा है.
दो बाइक समेत 35 हजार नकद राखः परिवार के सभी सदस्यों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया. शोरगुल सुन अगल बगल व आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन जब तक लोग आग बुझाने में काबू पाते तब तक आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान में रखी बैटरी, इन्वर्टर, कूलर, एंपलीफायर, महंगी लाइट्स, दो मोटरसाइकिल समेत सैकड़ों सामग्री जो बेशकीमती थी, पूरी तरह से जलकर राख हो गई. वहीं 35 हजार नगद भी जल गया. अब पुलिस की जांच में ही आग लगने के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
"पूर्व के विवाद को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. बीती रात करीबन 2:30 से तीन बजे शोरगुल की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो देखा कि दुकान समेत बाइक जल रही थी. दोनों बाइक बाहर गेट के पास खड़ी थी"- हिमांशु कुमार, स्थानीय अधिवक्ता व प्रोपराइटर