बेतिया: जिले की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौनाहा थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव में छापेमारी कर पर यह गिरफ्तारी की है. सरगना की पहचान लक्षनौता गांव निवासी रविंद्र राम के रूप में हुई है.
पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे
पुलिस ने गिरफ्तार सरगना से पूछताछ की. इस दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं. उसके बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा भवन के 100 साल: शताब्दी समारोह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, नहीं दिखे तेजस्वी यादव
'गिरफ्तार अपराधी बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना है. उसके खिलाफ थाने में बाइक चोरी के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. उससे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.' - कृष्ण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष