बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में बाइक चोर की पिटाई (Bike Thief Beaten Up In Bagaha) का मामला सामने आया है. बुधवार की रात्रि लगभग 2 बजे बाइक चोरी की नियत से एक घर में घुसे चोर को गृह स्वामी ने पकड़ लिया. जिसे अगले दिन सुबह स्थानीय थाना के पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इस बीच चोर को पेड़ से बांधकर रात में लोगों ने दमभर पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस चोर को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में बाइक चोरी करता चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान
बगहा में बाइक चोर की पिटाई : मिली जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी सुदर्शन यादव सपरिवार अपने घर में सोए हुए थे. रात्रि के करीब 2 बजे उनको कुछ आवाज सुनाई पड़ी, जिससे गृह स्वामी की नींद खुल गई. पूरा परिवार जगने के बाद वो चौकन्ना होकर आवाज की दिशा में गए और बाइक के पास मौजूद चोर को पकड़ लिया. घटना के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर घर के सभी सदस्यों के साथ-साथ आस-पास के लोगों की भी नींद खुल गई. इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर चोर को एक खंभे से बांध दिया और उसको जमकर पीटा.
रातभर बाइक चोर की पिटाई : पकड़े गए चोर की पहचान निजामुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है. जिसका घर वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के नजदीक बताया जा रहा है. इतना ही नहीं मंगलपुर औसानी गांव में भी जितेंद्र गुप्ता के घर में सुनसान समझ दो चोर घुसे थे लेकिन जब घर के सदस्यों ने हल्ला किया तो वो फरार हो गए.