बेतिया: कोरोना वायरस को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हैं. तो वहीं, पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने में भी पीछे नहीं रहते हैं. मंगलवार को डीजीपी ने बेतिया के योगापट्टी थाना में तैनात महिला पुलिसकर्मी नेहा से बात की. डीजीपी ने महिला पुलिसकर्मी से उसके और उसके परिवार के बारे में हालचाल पूछा और कहा कि अगर कोई दिक्कत हो तो बताना.
![Bihar DGP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bet-dgp-call-constable-pkg-7204108_07072020170320_0707f_02134_967.jpg)
डीजीपी से बात होने पर महिला पुलिसकर्मी नेहा काफी खुश दिखी. उसने बताया कि राज्य के डीजीपी हम जैसे महिला पुलिसकर्मियों से बात करते हैं, यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है. हम लोग का हौसला अफजाई करते हैं. परिवार के बारे में पूछते हैं. यह गर्व की बात है. नेहा से डीजीपी ने पूछा की लॉकडाउन में क्या काम किए हैं. गरीबों की क्या मदद हो रही है, घर वाले कैसे हैं, थाना में कब से तैनात हो. नेहा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को डीजीपी बढ़ावा दे रहे हैं. महिला पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई कर रहे हैं और मनोबल को भी बढ़ा रहे हैं.