बेतिया: जिला पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने कर्तव्यहीनता के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. जिसमे एक बगहा आदर्श थाना के सब इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार और दूसरे नौरंगिया थाना में पदस्थापित एएसआई वर्मा कुमार हैं. एसपी ने वर्मा कुमार को घूस लेने का वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबित किया है.
कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले में सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड
जिला में कर्तव्यहीनता के मामले में दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने आदर्श नगर थाना बगहा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया है. दरअसल, नगर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह ने एसआई की शिकायत एसपी से की थी और कार्यों में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया था.
घूस लेने का वीडियो वायरल होने के मामले में नप गए एएसआई
एक अन्य मामले में नौरंगिया थाना में एसएसआई के पद पर पदस्थापित वर्मा कुमार को भी निलंबित किया गया है. वर्मा कुमार का बिहार-यूपी सीमा पर वाहन जांच अभियान के दौरान एक महिला से घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में निलंबित वर्मा कुमार महिला से गाड़ी छोड़ने के एवज में घूस लेते दिख रहे थे. एसपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की छानबीन एसडीपीओ को सौंपी है.
एसडीपीओ द्वारा जांच के बाद हुई कार्रवाई
एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने वायरल वीडियो की तहकीकात की और पूछताछ के बाद अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी. जांच के तहत आरोप सत्य पाया गया. एसपी ने घूस लेने के मामले में एएसआई वर्मा कुमार को निलंबित कर दिया. बता दें कि घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद बेतिया पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी.
यह भी पढ़ें: नेपाल और यूपी में लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बेतिया: साल के पहले दिन पुलिस को बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते 10 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बेतिया: पूर्व मुखिया का लापता पुत्र डेढ़ महीने बाद पटना से बरामद