बेतिया: कोहरे और ठंड की मार के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन की आमदनी को जोर का झटका लगा है. जिले में दिसंबर महीने में पड़ी कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन की आय में लगभग 22 प्रतिशत की भारी कमी आई है.
नंवबर के मुकाबले दिसंबर में घटे रेलवे के यात्री
आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2019 में बेतिया रेलवे स्टेशन के अनरिजर्व टिकट सिस्टम काउंटर से 1 लाख 36 हजार 62 रेल यात्रियों ने रेल टिकट की खरीदारी की. इससे रेलवे को 1 करोड़ 28 लाख 4 हजार 635 की आमदनी हुई. जबकि दिसंबर महीने में 1 लाख 8 हजार 810 लोगों ने ही अनरिजर्व टिकट सिस्टम काउंटर से टिकट की खरीद की, जिससे रेलवे को 1 करोड़ 27 हजार 735 की ही आमदनी हो सकी है.
![bettiah railway station income reduced](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bet-bettiah-railway-pkg-7204108_09012020174147_0901f_1578571907_5.jpg)
ठंड और कोहरे की मार से यात्रियों की संख्या में आई गिरावट
दरअसल दिसंबर में पड़ी कड़ाके की ठंड और कोहरे से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट हुई है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने व लेट-लतीफी के चलते बस से यात्रा करना पड़ रही है या तो घर वापस जाना पड़ रहा है. स्टेशन प्रबंधक आनंद कुमार बैठा भी मानते है कि ठंड की वजह से रेलवे को नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहरे और ठंड में कमी आने पर फिर से रेलवे को फायदा होगा.
![bettiah railway station income reduced](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bet-bettiah-railway-pkg-7204108_09012020174147_0901f_1578571907_548.jpg)
रेलवे को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण बेतिया ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के पहिए पर ब्रेक लग गई है. मजबूरन यात्रियों को ट्रेन छोड़ बस की तरफ रुख करना पड़ रहा है. इसका खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ रहा है.