ETV Bharat / state

कोहरे ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, बेतिया रेलवे स्टेशन की आय में 22 प्रतिशत की भारी कमी - Anand Kumar baitha

दिसंबर में पड़ी कड़ाके की ठंड और कोहरे से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट हुई है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने व लेट-लतीफी के चलते बस से यात्रा करना पड़ रही है, बेतिया रेलवे स्टेशन की आय में लगभग 22 प्रतिशत की भारी कमी आई है.

bettiah railway station income reduced
bettiah railway station income reduced
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 6:28 PM IST

बेतिया: कोहरे और ठंड की मार के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन की आमदनी को जोर का झटका लगा है. जिले में दिसंबर महीने में पड़ी कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन की आय में लगभग 22 प्रतिशत की भारी कमी आई है.

नंवबर के मुकाबले दिसंबर में घटे रेलवे के यात्री
आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2019 में बेतिया रेलवे स्टेशन के अनरिजर्व टिकट सिस्टम काउंटर से 1 लाख 36 हजार 62 रेल यात्रियों ने रेल टिकट की खरीदारी की. इससे रेलवे को 1 करोड़ 28 लाख 4 हजार 635 की आमदनी हुई. जबकि दिसंबर महीने में 1 लाख 8 हजार 810 लोगों ने ही अनरिजर्व टिकट सिस्टम काउंटर से टिकट की खरीद की, जिससे रेलवे को 1 करोड़ 27 हजार 735 की ही आमदनी हो सकी है.

bettiah railway station income reduced
टिकट सिस्टम काउंटर

ठंड और कोहरे की मार से यात्रियों की संख्या में आई गिरावट
दरअसल दिसंबर में पड़ी कड़ाके की ठंड और कोहरे से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट हुई है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने व लेट-लतीफी के चलते बस से यात्रा करना पड़ रही है या तो घर वापस जाना पड़ रहा है. स्टेशन प्रबंधक आनंद कुमार बैठा भी मानते है कि ठंड की वजह से रेलवे को नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहरे और ठंड में कमी आने पर फिर से रेलवे को फायदा होगा.

bettiah railway station income reduced
खाली पड़े स्टेशन

रेलवे को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण बेतिया ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के पहिए पर ब्रेक लग गई है. मजबूरन यात्रियों को ट्रेन छोड़ बस की तरफ रुख करना पड़ रहा है. इसका खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बेतिया: कोहरे और ठंड की मार के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन की आमदनी को जोर का झटका लगा है. जिले में दिसंबर महीने में पड़ी कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन की आय में लगभग 22 प्रतिशत की भारी कमी आई है.

नंवबर के मुकाबले दिसंबर में घटे रेलवे के यात्री
आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2019 में बेतिया रेलवे स्टेशन के अनरिजर्व टिकट सिस्टम काउंटर से 1 लाख 36 हजार 62 रेल यात्रियों ने रेल टिकट की खरीदारी की. इससे रेलवे को 1 करोड़ 28 लाख 4 हजार 635 की आमदनी हुई. जबकि दिसंबर महीने में 1 लाख 8 हजार 810 लोगों ने ही अनरिजर्व टिकट सिस्टम काउंटर से टिकट की खरीद की, जिससे रेलवे को 1 करोड़ 27 हजार 735 की ही आमदनी हो सकी है.

bettiah railway station income reduced
टिकट सिस्टम काउंटर

ठंड और कोहरे की मार से यात्रियों की संख्या में आई गिरावट
दरअसल दिसंबर में पड़ी कड़ाके की ठंड और कोहरे से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट हुई है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने व लेट-लतीफी के चलते बस से यात्रा करना पड़ रही है या तो घर वापस जाना पड़ रहा है. स्टेशन प्रबंधक आनंद कुमार बैठा भी मानते है कि ठंड की वजह से रेलवे को नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहरे और ठंड में कमी आने पर फिर से रेलवे को फायदा होगा.

bettiah railway station income reduced
खाली पड़े स्टेशन

रेलवे को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण बेतिया ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के पहिए पर ब्रेक लग गई है. मजबूरन यात्रियों को ट्रेन छोड़ बस की तरफ रुख करना पड़ रहा है. इसका खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
Intro:एंकर: कोहरे और ठंड की मार के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन की आमदनी को जोर का झटका लगा है, जिले में दिसंबर महीने में पड़ी कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन की आय में लगभग 22 प्रतिशत की भारी कमी आई है, एक आंकड़े के अनुसार नवंबर 2019 में बेतिया रेलवे स्टेशन के अनरिजर्व टिकट सिस्टम काउंटर काम से 1 लाख 36 हजार 62 रेल यात्रियों ने रेल टिकट की खरीदारी की, जिससे रेलवे को 1 करोड़ 28 लाख 4 हजार 635 की आमदनी हुई, जबकि दिसंबर महीने में 1 लाख 8 हजार 810 लोगों ने ही अनरिजर्व टिकट सिस्टम काउंटर से टिकट की खरीद की है,जिससे रेलवे को 1 करोड़ 27 हजार 735 की ही आमदनी हो सकी है।


Body:दरअसल दिसंबर महीने में पड़े कड़ाके की ठंड और कोहरे से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट हुई है, यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने व लेट-लतीफी के चलते बस से यात्रा करना पड़ रहा है या तो घर वापस जाना पड़ रहा है।

बाइट- एमके असद, रेलयात्री
बाइट- अरविंद, रेलयात्री


Conclusion:बता दे कि जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि कई रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों के पहिए पर ब्रेक लग गई है, जिससे यात्री मजबूर होकर ट्रेन छोड़ बस की तरफ रुख कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.