पश्चिम चंपारण : बेतिया पुलिस की टीम ने योगापट्टी व शनिचरी ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर लूट की साजिश रचने वाली चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 3 बड़ा चाकू सहित 6 मोबाइल, एक टैब जब्त किया गया है. वहीं, मौके से एक अपराधी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बेतिया पुलिस लाइन में खुलेगा विधि विज्ञान प्रयोगशाला, कांडों के निष्पादन में आएगी तेजी- SP
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में शनिचरी ओपी क्षेत्र में एकत्रित हुए हैं. सूचना पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में गठित टीम सिकटा बुजा गांव में छापेमारी की वहां से प्रकाश ठाकुर व प्रभा ठाकुर को लोडेड पिस्टल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि योगापट्टी के सेंहुड़वा निवासी मनोज साह के साथ मिलकर लूटकांड को अंजाम देते हैं.
एक अपराधी मौके से फरार
एसपी ने बताया कि योगापट्टी व शनिचरी ओपी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे पुलिस की गिरफ्त से एक बदमाश फरार हो गया. एसपी ने बताया कि इस मामले में 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसको भगाने के मामले में अयोध्या साह व रामेश्वर साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. तब पुलिस मनोज साह के घर छापेमारी की. वहां ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ पुलिस मनोज को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : बेतिया: पूर्व मुखिया का लापता पुत्र डेढ़ महीने बाद पटना से बरामद
पुलिस कर रही छापेमारी
छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. अफरा-तफरी और अंधेरे का फायदा उठाकर मनोज फरार हो गया. वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पिछले वर्ष 30 नवंबर को नवलपुर ओपी क्षेत्र के सिसवा भूमिहार के समीप भारत फाइनेंस निकुंज लिमिटेड कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 1 लाख 22 हजार रुपये, मोबाइल व टैब लूटा था. लेकिन उस समय बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और फरार मनोज साहह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.