ETV Bharat / state

बेतिया DM ने किया फेसबुक लाइव क्लास का उद्घाटन, प्रचार पथ को किया रवाना - Bettiah DM inaugurates

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप की सहायता से ही हम उन छात्रों तक शिक्षा का प्रसार कर सकते हैं, जहां अभी भी शिक्षा की पहुंच नहीं हो सकी है.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:40 PM IST

पश्चिम चंपारण: बेतिया के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन योजना के तहत फेसबुक लाइव क्लास का उद्घाटन किया गया. मंगलवार को बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज के हालात में तकनीकी सहायता से ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े छात्रों को हम शिक्षित कर सकते हैं.

बेतिया
प्रचार रथ को रवाना करते डीएम

बेतिया में उन्नयन बिहार के तहत कोविड-19 संक्रमण काल में डिजिटल टेक्निक लर्निंग के माध्यम से फेसबुक प्लेटफार्म पर लाइव क्लास का आज से शुभारंभ किया गया. बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप की सहायता से ही हम उन छात्रों तक शिक्षा का प्रसार कर सकते हैं, जहां अभी भी शिक्षा की पहुंच नहीं हो सकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण जिला पूरी तरह से तैयार
कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे इसके लिए उन्नयन बिहार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं छात्र और उनके अभिभावकों से उन्नयन बिहार अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसी भी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचाया जाय. इसके लिए पश्चिमी चंपारण जिला पूरी तरह से तैयार है.

प्रचार रथ रवाना
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है. सरकार द्वारा डीडी बिहार पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम संचालित की जा रही है. इसमें छात्र-छात्राओं की रुचि को बढ़ाए जाने की कवायद की जा रही है. मौके पर बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने नगर के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रचार रथ को रवाना किया गया. जो गांव में जाकर छात्रों को डीडी बिहार पर कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताएगा.

पश्चिम चंपारण: बेतिया के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन योजना के तहत फेसबुक लाइव क्लास का उद्घाटन किया गया. मंगलवार को बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज के हालात में तकनीकी सहायता से ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े छात्रों को हम शिक्षित कर सकते हैं.

बेतिया
प्रचार रथ को रवाना करते डीएम

बेतिया में उन्नयन बिहार के तहत कोविड-19 संक्रमण काल में डिजिटल टेक्निक लर्निंग के माध्यम से फेसबुक प्लेटफार्म पर लाइव क्लास का आज से शुभारंभ किया गया. बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप की सहायता से ही हम उन छात्रों तक शिक्षा का प्रसार कर सकते हैं, जहां अभी भी शिक्षा की पहुंच नहीं हो सकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण जिला पूरी तरह से तैयार
कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे इसके लिए उन्नयन बिहार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं छात्र और उनके अभिभावकों से उन्नयन बिहार अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसी भी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचाया जाय. इसके लिए पश्चिमी चंपारण जिला पूरी तरह से तैयार है.

प्रचार रथ रवाना
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है. सरकार द्वारा डीडी बिहार पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम संचालित की जा रही है. इसमें छात्र-छात्राओं की रुचि को बढ़ाए जाने की कवायद की जा रही है. मौके पर बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने नगर के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रचार रथ को रवाना किया गया. जो गांव में जाकर छात्रों को डीडी बिहार पर कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.