ETV Bharat / state

बेतिया: कंटेंनमेंट जोन में सब्जी दुकान लगाने पर पुलिस प्रशासन सख्त, जमकर लगाई फटकार - नरकटियागंज

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में बढ़ते कोरोना प्रकोप को लेकर नगर प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने सब्जी दुकानदारों से अपील की है कि वे कंटेनमेंट जोन में दुकान न लगाएं.

BETTIAH
नरकटियागंज कंटेंनमेंट जोन
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:42 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज नगर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन उन लोगों काे फटकार लगाते हुए घर में रहने की हिदायत दे रही है जो बेवजह सड़क पर घूमते हैं. वहीं बिना मास्क के घूम रहे आधा दर्जन से अधिक बाइक चालकों से शहर की पुलिस ने आज जुर्माना वसूला है. इसी बीच खबर है कि अब कंटेनमेंट जोन में सब्जी दुकान लगाने पर भी पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है. मनाही के बाद भी सब्जी दुकान लगाने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, गंभीर संक्रमितों का होगा इलाज

सब्जी दुकानदारों को लगाई जमकर फटकार
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 13, 14 एवं 15 को प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जहां आने-जाने एवं किसी भी तरह की अन्य गतिविधि की मनाही है. प्रशासनिक स्तर से इन वार्डो में 8 जगहों पर बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है. बावजूद इसके सब्जी दुकानदारों द्वारा मनमानी हो रही है.

जिसकी सूचना पर सोमवार को पुलिस ने सब्जी मंडी में पहुंच कर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई. पुलिस ने कई सब्जी दुकान को इस दौरान खुद हटाया. पुलिस प्रशासन ने सब्जी दुकानदारों से अपील की कि सभी सब्जी विक्रेता अपने अपने दुकानों को कृषि बाजार परिसर में लगाएं. प्रशासन के अधिकािरयों ने कहा कि कंटेंनमेंट जोन में सब्जी दुकान लगाने पर मनाही है, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

थानाध्यक्ष ने की सब्जी दुकानदारों से अपील
इस बारे में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि वार्ड संख्या 14 में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. कुछ लोग संक्रमित भी हैं. जिस वजह से पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. सब्जी मंडी भी कंटेनमेंट जोन में ही है. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. प्रशिक्षु डीएसपी ने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि भीड़ लगाने से आपलोग भी संक्रमित हो सकते हैं. उन्होंने सभी सब्जी विक्रेता एवं वहां के लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह नहीं घूमे, मास्क लगाएं एवं समाजिक दूरी का पालन करें.

बेतिया: नरकटियागंज नगर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन उन लोगों काे फटकार लगाते हुए घर में रहने की हिदायत दे रही है जो बेवजह सड़क पर घूमते हैं. वहीं बिना मास्क के घूम रहे आधा दर्जन से अधिक बाइक चालकों से शहर की पुलिस ने आज जुर्माना वसूला है. इसी बीच खबर है कि अब कंटेनमेंट जोन में सब्जी दुकान लगाने पर भी पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है. मनाही के बाद भी सब्जी दुकान लगाने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, गंभीर संक्रमितों का होगा इलाज

सब्जी दुकानदारों को लगाई जमकर फटकार
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 13, 14 एवं 15 को प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जहां आने-जाने एवं किसी भी तरह की अन्य गतिविधि की मनाही है. प्रशासनिक स्तर से इन वार्डो में 8 जगहों पर बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है. बावजूद इसके सब्जी दुकानदारों द्वारा मनमानी हो रही है.

जिसकी सूचना पर सोमवार को पुलिस ने सब्जी मंडी में पहुंच कर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई. पुलिस ने कई सब्जी दुकान को इस दौरान खुद हटाया. पुलिस प्रशासन ने सब्जी दुकानदारों से अपील की कि सभी सब्जी विक्रेता अपने अपने दुकानों को कृषि बाजार परिसर में लगाएं. प्रशासन के अधिकािरयों ने कहा कि कंटेंनमेंट जोन में सब्जी दुकान लगाने पर मनाही है, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

थानाध्यक्ष ने की सब्जी दुकानदारों से अपील
इस बारे में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि वार्ड संख्या 14 में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. कुछ लोग संक्रमित भी हैं. जिस वजह से पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. सब्जी मंडी भी कंटेनमेंट जोन में ही है. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. प्रशिक्षु डीएसपी ने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि भीड़ लगाने से आपलोग भी संक्रमित हो सकते हैं. उन्होंने सभी सब्जी विक्रेता एवं वहां के लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह नहीं घूमे, मास्क लगाएं एवं समाजिक दूरी का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.