ETV Bharat / state

बेतिया: BDO की पहल स्वास्थ्य विभाग के लिए संजीवनी, हो रही सराहना - bihar news

पीएचसी के डॉ. शंकर रजक ने कहा कि बीडीओ की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में पीएचसी के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा. बीडीओ की यह पहल सराहनीय है.

बीडीओ की सराहनीय पहल
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:42 PM IST

पश्चिम चंपारण: बेतिया जिले के बीडीओ ने सरकारी स्वास्थ्य विभाग को लेकर अद्भुत मिसाल पेश की है. जहां जनता सरकारी स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था से परेशान होकर छोटे- बड़े नर्सिंग होम की सुविधा ले रही है. वहीं जिले के बीडीओ ने सरकारी अस्पताल में अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाकर एक सराहनीय पहल की है. पीएचसी अस्पताल में ही बीडीओ की पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया है.

बीडीओ की पत्नी ने सराकरी अस्पताल में दिया बच्ची को जन्म

दरअसल नौतन प्रखण्ड में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी की डिलवरी होनी थी. लोगों को यह उम्मीद थी कि वह भी बड़े अधिकारियों की तरह किसी बड़े निजी अस्पताल में जाएंगे. लेकिन बीडीओ अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए माता-पिता और पत्नी के साथ पीएचसी अस्पताल पहुंच गए. जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है.

bettiah
बीडीओ को पुत्री रत्न की प्राप्ति

सरकारी अस्पताल की लें सुविधा- बीडीओ
बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मैं एक सरकारी कर्मी होने के नाते अपनी पत्नी की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही करवाया हूं. बीडीओ ने कहा कि मैं लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि लोग बड़े-बड़े नर्सिंग होम जाने के बजाए सरकारी अस्पताल की ही सुविधा लें. मेरे इस पहल से गांव-गांव के लोगों में एक विश्वास और उम्मीद जगेगी और वो सरकारी सुविधा के तरफ ध्यान देंगे.

bettiah
शैलेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ

बीडीओ की पहल की हो रही सराहना
वहीं डॉ. शंकर रजक ने कहा कि बीडीओ की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में पीएचसी के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा. बीडीओ का यह पहल सराहनीय है. बीडीओ की मां ने कहा कि शैलेंद्र अपनी पत्नी की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही करवाना चाहता था.

पश्चिम चंपारण: बेतिया जिले के बीडीओ ने सरकारी स्वास्थ्य विभाग को लेकर अद्भुत मिसाल पेश की है. जहां जनता सरकारी स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था से परेशान होकर छोटे- बड़े नर्सिंग होम की सुविधा ले रही है. वहीं जिले के बीडीओ ने सरकारी अस्पताल में अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाकर एक सराहनीय पहल की है. पीएचसी अस्पताल में ही बीडीओ की पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया है.

बीडीओ की पत्नी ने सराकरी अस्पताल में दिया बच्ची को जन्म

दरअसल नौतन प्रखण्ड में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी की डिलवरी होनी थी. लोगों को यह उम्मीद थी कि वह भी बड़े अधिकारियों की तरह किसी बड़े निजी अस्पताल में जाएंगे. लेकिन बीडीओ अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए माता-पिता और पत्नी के साथ पीएचसी अस्पताल पहुंच गए. जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है.

bettiah
बीडीओ को पुत्री रत्न की प्राप्ति

सरकारी अस्पताल की लें सुविधा- बीडीओ
बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मैं एक सरकारी कर्मी होने के नाते अपनी पत्नी की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही करवाया हूं. बीडीओ ने कहा कि मैं लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि लोग बड़े-बड़े नर्सिंग होम जाने के बजाए सरकारी अस्पताल की ही सुविधा लें. मेरे इस पहल से गांव-गांव के लोगों में एक विश्वास और उम्मीद जगेगी और वो सरकारी सुविधा के तरफ ध्यान देंगे.

bettiah
शैलेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ

बीडीओ की पहल की हो रही सराहना
वहीं डॉ. शंकर रजक ने कहा कि बीडीओ की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में पीएचसी के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा. बीडीओ का यह पहल सराहनीय है. बीडीओ की मां ने कहा कि शैलेंद्र अपनी पत्नी की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही करवाना चाहता था.

Intro:एंकर------- बेतिया से एक अच्छी खबर आ रही है, जब स्वास्थ विभाग की व्यवस्था से जनता परेशान हो,सरकारी अस्पतालों को छोड़ बड़े बड़े नर्सिंग होम की जनता सुविधा ले रही हो, उस समय कोई बड़ा अधिकारी गाँव के किसी छोटे PHC में अपनी पत्नी का डिलेवरी कराने आता हो तो देखकर सुनकर आश्चर्य होता है, यंही नही इस पहलकदमी से सिस्टम में भी सुधार के रास्ते भी खुलते है और आम जनता भी उसी रास्ते चलने की कोशिश करती है।


Body:वीओ------ जी हां नौतन प्रखण्ड के बीडीओ आज नौतन के छोटे PHC में अपने परिवार के साथ पहुचे, उनकी पत्नी का डिलेवरी इस प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हुई है, बीडीओ को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।बीडीओ अपने माता पिता और पत्नी के साथ अस्पताल पहुँचे, बीडीओ की इस पहलकदमी की क्षेत्र में सराहना हो रही है, बता दे की बीडीओ नौतन प्रखण्ड में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी के रूप में तैनात है।

वीओ ------- बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मैं एक सरकारी कर्मी हूं, और सरकारी अस्पताल में ही पत्नी का डिलेवरी हुआ है मै बहुत ही तनाव में था लेकिन अस्पताल प्रशासन ने परिवार की तरह मेरे तनाव को दूर किया है मैं यह संदेश देना चाहता था कि लोग बड़े बड़े नर्सिंग होम जाने के बजाय सरकारी अस्पताल का सुविधा ले,क्योकि मै इसी क्षेत्र का बीडीओ हूं, मेरे इस पहल कदमी से गाँव गाँव में लोगो को एक विश्वास और उम्मीद जगेगी और वो सरकारी सुविधा के तरफ ध्यान देंगे।

बाइट--- शैलेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ, नौतन प्रखंड

वीओ---- वही अस्पताल (पीएचसी) के डॉ.शंकर रजक ने बताया कि बीडीओ की इस पहलकदमी से क्षेत्र के लोगो में PHC के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा, बीडीओ की यह पहलकदमी सराहनीय है, बीडीओ की माँ ने भी बताया कि बेटा बोल रहा था कि सरकारी अस्पताल में ही डिलेवरी कराई जायेगी।

बाइट- डॉ.शंकर रजक---डॉक्टर( पीएचसी नौतन)

बाइट- महिला, बीडीओ की मां
Conclusion:वीओ---- जो भी हो ऐसे समय में जब जनता सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को देखकर प्राइवेट हॉस्पिटल और बड़े बड़े नर्सिंग होम में स्वास्थ्य सुविधा ले रहे है, उस समय एक बड़े अधिकारी की यह पहलकदमी स्वास्थ विभाग के लिए संजीवनी तो जनता के लिए प्रेरणा तो जरूर बनेगी।

जीतेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत, बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.