बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को देख स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. इसको देखते हुए गुरुवार को पिपरासी प्रखंड स्थित बहरिस्थान गांव को सील कर दिया गया. वहीं, किसी के आने जाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है.
एक ही गांव में मिले थे 16 पॉजिटिव
मंगलवार को कोरोना जांच शिविर में बहरिस्थान गांव में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इसको देख प्रशासन ने सभी को दवा देकर होम क्वारंटाइन कर दिया. गांव में इतनी तादात में मिले मरीजों को देख गुरुवार को भी जांच शिविर का आयोजन किया गया. संदिग्ध गांव में बाजार लगने के कारण पॉजिटिव लोग खुलेआम घूम रहे थे. यह देख आसपास के गांव के लोगों में भय का माहौल था.
गांव को किया गया सील
बहरिस्थान गांव को संदिग्ध मानकर उसे सील कर दिया गया. सील करने के दौरान सीओ फहीमुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष संजय यादव, पीएचसी प्रभारी रविन्द्र मिश्रा, जिलापार्षद मनोज कुशवाहा, मुखिया छोटेलाल प्रसाद ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.