पश्चिम चंपारण: बगहा अनुमंडल में सात केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Examination) ली जाएगी. सभी सात केंद्रों पर 4792 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है, जिसका डीपीओ (DPO) ने निरीक्षण किया है और कई दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Inter exam 2022: 1471 परीक्षा केंद्रों पर 13.46 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिये क्या है तैयारी
एक फरवरी से 14 फरवरी तक ली जाने वाली इंटर परीक्षा के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. डीएम के निर्देश पर इंटरमीडिएट परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त कराने के लिए पुलिस और दंडाधिकारियों की नियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी.
बगहा अनुमंडल के सातों केंद्रों में विज्ञान संकाय में 430, कला संकाय में 4283, वाणिज्य संकाय में 79 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगी. इन सभी सात केंद्रों में केंद्राधीक्षक की निगरानी में परीक्षा ली जाएगी.
बगहा में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली बगहा-2 के सीएस प्रकाश नारायण, सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली बगहा-2 के सीएस धीरेंद्र पत तिवारी, एनबीएस उच्च विद्यालय बगहा-2 के सीएस मारकंडेय सिंह, डीएम एकेडमी बगहा-1 के सीएस सुभाष प्रसाद, प्रोजेक्ट बालिका बगहा-1 की सीएस सरोज कुमारी, महिला कॉलेज बगहा-1 के सीएस रविंद्र कुमार उराव, मोंटफोर्ट पब्लिक स्कूल के सीएस चार्ली राफेल को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Board Exam 2022: परीक्षा के पहले तनाव में दिख रहे परीक्षार्थी, बोले- अब तो आगे रिजल्ट ही बताएगा
इसके साथ ही सबसे अधिक 950 छात्राएं डीएम एकेडमी में परीक्षा देंगी. साथ ही महिला कॉलेज में 861, सरकारी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पटखौली में 813, प्रोजेक्ट बगहा एक में 645, एनबीएस उच्च विद्यालय में 799, मोंटफोर्ट में 448, आदर्श मध्य विद्यालय में 276 छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठेंगी. वहीं प्रशासन द्वारा सभी सात केंद्रों पर धारा 144 लगा रहेगा. शिक्षक, छात्राएं, प्रशासन और पुलिस के अलावा किसी को भी केंद्र के अंदर जाने की मनाही है.
सभी केंद्रों पर 500 गज की दूरी तय की गई है. इसके साथ ही कोविड-19 के एसओपी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित करनी है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों के केंद्र अधीक्षक को निर्देश दे दिया गया है. सभी केंद्रों पर छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा.
जिला द्वारा परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी सातों केंद्र पर दो सेंटर मजिस्ट्रेट और एक महिला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी के द्वारा सभी सात केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा. साथ ही सभी केंद्रों पर एक से चार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई: 816 उपभोक्ताओं को लाल नोटिस.. 70 का कटा कनेक्शन, 60 पर प्राथमिकी दर्ज
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP