बेतिया: जिले के नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल में बीजेपी नेता राजन तिवारी के निजी कोष से ऑटोमेटिक सेनेटाइजर टनल मशीन लगवायी गई है. इससे मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल पहुंचने वाले डॉक्टर से लेकर मरीज और उनके परिजनों के लिए सेनेटाइजर मशीन की काफी आवश्यकता थी. इसको देखते हुए अस्पताल के बाहर ही सेनेटाइज होने की व्यवस्था पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता राजन तिवारी द्वारा की गई है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
मरीजों ने दिया धन्यवाद
वहीं राजन तिवारी के अस्वस्थ होने के कारण समाजसेवी आश्मोहमद ने फिता काटकर इस मशीन की शुरुआत की. आश्मोहमद ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से अस्पताल को कोरोना संक्रमण से दूर रखने की पहल की गई है. वहीं मरीजो और अस्पताल कर्मियों ने बीजेपी नेता राजन तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए इसके लिए धन्यवाद दिया है.