बगहाः बिहार के बगहा में लूट (Loot In Bagaha) का प्रयास का मामला सामने आया है. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसे लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया है. मामला खरपोखरा गांव के सिरिसिया का बताया जा रहा है. जहां पर अपराधियों ने लूट का प्रयास किया गया. बतौर डॉक्टर व्यवसायी को आठ जगह चाकू मारा गया है. जिसका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः OMG! हथौड़े से बैंक लूटने की कोशिश, कैशियर को हैमर दिखाकर बोला- 'सारा कैश दे दो'
पूर्व से घात लगाए बैठा था अपराधीः हालांकि स्वर्ण व्यवसाई ने जान पर खेल कर नकदी व आभूषण बचा लिया. लेकिन लुटेरों उस पर चाकुओं से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पीड़ित पप्पू कुमार सोनी ने बताया कि वह भैरोगंज से अपने घर सिरिसिया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उसकी बाइक रोककर चाबी निकाल ली और डिक्की खोलने लगे. इस दौरान व्यवसायी डिक्की पर ही सो गया, जिससे बाइक गिर गई. उसके बाद अपराधियों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
जीएमसीएच रेफरः घटना के बाद लोगों को बाइक से आता देख अपराधी मौके से फरार हो गया. घटना के तत्काल बाद उसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के समय उसके साथ उसका भांजा भी मौजूद था. वहीं डॉक्टर ने बताया कि व्यवसायी को आठ जगह चाकू मारा गया है. खून ज्यादा बहने के कारण उसे जीएमसीएच रेफर किया जा रहा है.
"बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. विरोध किया तो सभी मारपीट करने लगा. बाइक की डिक्की से रुपए निकालने की कोशिश करने लगा. इस दौरान चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. लोगों को आते देख फायरिंग करते हुए फरार हो गया." -पप्पू कुमार सोनी, पीड़ित.