ETV Bharat / state

मवेशियों का चारा लेने गई महिला से दुष्कर्म का प्रयास, FIR दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

नरकटियागंज नगर के एक मुहल्ले में मवेशी का चारा लेने गई महिला के साथ गन्ने के खेत में मुंह दाबकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. वहीं, विरोध पर दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई. इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है.

Attempt to molestation of women in Bettiah
Attempt to molestation of women in Bettiah
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:56 PM IST

बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर खोड़ी गांव में दो परिवारों बीच हिंसक झड़प की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसका प्राथमिकी उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में कराने के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण एक परिवार की महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करना बताया जाता है.

इस मामले में दोनों पक्षों ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है. दर्ज एफआईआर में महिला ने बताया है कि वह मवेशियों का चारा लाने के लिए गन्ने की खेत में गई थी. उसी दौरान वार्ड नंबर- 5 के ब्रह्मा पांडेय उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. मना करने पर वह चादर से उसका मुंह ढककर गन्ने की खेत में पटक दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान अपनी इज्जत बचाने के लिए मवेशियों का चारा काटने वाले हसुआ से उसके सिर पर वार कर दिया. जिसकी वजह से वो घायल हो गया और मुझे छोड़ा, तब वो किसी तरह भागकर अपनी इज्जत बचाई और अपने घरवालों को सारी बात बताई.

'अतिक्रमण जमीन खाली करवाने के कारण विवाद'
महिला के हमले से घायल आरोपी के घर वाले हथियार से लैस होकर उसके घर पर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया. इसमें महिला सहित उसके घर के लोग घायल हो गए. पीड़ित महिला ने ब्रह्मा पांडेय समेत उसके घर के तीन और लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं, दूसरी ओर ब्रह्मा पांडेय ने भी एक एफआईआर शिकारपुर थाना में दर्ज करवाई है. जिसमें उसने पीड़ित महिला समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है. उसने आरोप लगाया है कि वह खोड़ी स्थित बेतिया राज की जमीन पर लोगों के सहयोग से एक मंदिर का निर्माण करवाना चाहते हैं. उस जमीन का इन लोगों ने अतिक्रमण किया है. इसलिए इन लोगों को हटने के लिए कह रहे थे तो मारपीट कर लिया.

'दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई'
पूरे माले को लेकर शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर खोड़ी गांव में दो परिवारों बीच हिंसक झड़प की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसका प्राथमिकी उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में कराने के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण एक परिवार की महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करना बताया जाता है.

इस मामले में दोनों पक्षों ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है. दर्ज एफआईआर में महिला ने बताया है कि वह मवेशियों का चारा लाने के लिए गन्ने की खेत में गई थी. उसी दौरान वार्ड नंबर- 5 के ब्रह्मा पांडेय उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. मना करने पर वह चादर से उसका मुंह ढककर गन्ने की खेत में पटक दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान अपनी इज्जत बचाने के लिए मवेशियों का चारा काटने वाले हसुआ से उसके सिर पर वार कर दिया. जिसकी वजह से वो घायल हो गया और मुझे छोड़ा, तब वो किसी तरह भागकर अपनी इज्जत बचाई और अपने घरवालों को सारी बात बताई.

'अतिक्रमण जमीन खाली करवाने के कारण विवाद'
महिला के हमले से घायल आरोपी के घर वाले हथियार से लैस होकर उसके घर पर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया. इसमें महिला सहित उसके घर के लोग घायल हो गए. पीड़ित महिला ने ब्रह्मा पांडेय समेत उसके घर के तीन और लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं, दूसरी ओर ब्रह्मा पांडेय ने भी एक एफआईआर शिकारपुर थाना में दर्ज करवाई है. जिसमें उसने पीड़ित महिला समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है. उसने आरोप लगाया है कि वह खोड़ी स्थित बेतिया राज की जमीन पर लोगों के सहयोग से एक मंदिर का निर्माण करवाना चाहते हैं. उस जमीन का इन लोगों ने अतिक्रमण किया है. इसलिए इन लोगों को हटने के लिए कह रहे थे तो मारपीट कर लिया.

'दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई'
पूरे माले को लेकर शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.