ETV Bharat / state

बेतिया: अतिक्रमण को रोकने पर फारसा से किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती - Bettiah Well encroachment oppose news

गोवर्धना गांव में कुआं के अतिक्रमण का विरोध करने के कारण परशुराम राय पर उसके पड़ोसी रविंद्र राय और उसके बेटे ने फरसे से हमला कर दिया. इस घटना में वो घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है.

attack on a person due to Well encroachment oppose in Bettiah
attack on a person due to Well encroachment oppose in Bettiah
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:39 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धना गांव में कुआं अतिक्रमण का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. उसे अतिक्रमण करने वालों ने फरसे से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

बताया जा रहा है कि गोवर्धना गांव में परशुराम राय के घर के पास कई सालों से एक कुंआ था. उस कुएं को रविंद्र राय और सुशील कुमार नामक पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति अतिक्रमण कर रहे थे. परशुराम राय ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इसी दौरान रविंद्र राय और उसके बेटे ने परशुराम के सिर पर फरसे से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें- VC में बिजी रहीं प्रधान सचिव, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने किया नए मंत्री का स्वागत

इंसाफ की लगाई गुहार
पड़ित व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. परशुराम ने अतिक्रमण रोकने की मांग की है. वहीं, इस मामले को लकेर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

बेतिया: जिले के नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धना गांव में कुआं अतिक्रमण का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. उसे अतिक्रमण करने वालों ने फरसे से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया.

बताया जा रहा है कि गोवर्धना गांव में परशुराम राय के घर के पास कई सालों से एक कुंआ था. उस कुएं को रविंद्र राय और सुशील कुमार नामक पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति अतिक्रमण कर रहे थे. परशुराम राय ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इसी दौरान रविंद्र राय और उसके बेटे ने परशुराम के सिर पर फरसे से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें- VC में बिजी रहीं प्रधान सचिव, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने किया नए मंत्री का स्वागत

इंसाफ की लगाई गुहार
पड़ित व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. परशुराम ने अतिक्रमण रोकने की मांग की है. वहीं, इस मामले को लकेर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.