बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र के सुजनही गांव में एक परिवार ने दबंगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके विरोध में दबंगों ने उसके घर में आग लगा दी. हालांकि इस घटना में परिजन सुरक्षित है लेकिन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें - मुंगेर में आग से 30 घर जलकर खाक, एक मासूम की मौत
आवेदन के बाद भी नहीं की गई कार्रवाई
पीड़ित मोतीलाल यादव ने बताया कि लक्षण यादव, रौशन यादव, भागीरथी मुसहर सहित दो दर्जन लोग 5-7 बाइक से उसे मारने के लिए ढूंढ रहे थे. इस दौरान हम खेत में काम कर रहे थे. जहां इन लोगों ने पहुंचकर हम से मारपीट करने लगे और सोने की सीकड़ी छीन लिए. इस दौरान दबंगों ने जानलेवा हमला भी किया. वहीं, इस मारपीट की शिकायत थाने में किया. लेकिन थाने से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें - पश्चिमी चंपारण: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 6 मवेशियों की मौत, लाखों की संपत्ति खाक
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बात दें कि इस घटना की शिकायत से नाराज दबंगों ने बीती रात पीड़ित के घर में आग लागा दी. वहीं, घर में फंसे परिजनों के चिल्लाने से आस पास के लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.