बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिला के बगहा (Bagaha) में भीड़ भरी सड़क पर पुलिसवाले की कार से बाइक छू गई तो ड्राइवर गुस्से से उबल पड़ा. कार में इंस्पेक्टर सवार थे लिहाजा ड्राइवर को किसी और से डरने की क्या जरूरत. उसने बाइक सवार को तमाचा रसीद कर दिया. सड़क पर सरेआम थप्पड़ पड़ा तो बाइक सवार युवक भी भड़क गया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बिजली के नंगे तार के सहारे पानी में बच्चों का खतरनाक स्टंट, थोड़ी सी भी गलती से जा सकती है जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार किसी सरकारी काम से बगहा आए थे. इसी दौरान बगहा स्टेट बैंक के नजदीक जाम की वजह से पुलिस की कार से एक बाइक छू गई. इसी बात पर चालक ने बाइक सवार को थप्पड़ मार दिया. ड्राइवर की कारस्तानी देख मौके पर मौजूद लोगों ने भी बाइक सवार युवक का साथ दिया. आक्रोशित लोगों ने इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार और चालक को बंधक बना लिया.
लोगों ने ड्राइवर समेत इंस्पेक्टर को गाड़ी से उतारकर एक दुकान में बैठा लिया और जमकर हंगामा किया. बंधक बनाये जाने और भीड़ का गुस्सा देख पुलिसवालों की हेकड़ी गायब हो गई. मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पटखौली थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों का काफी मान मनौव्वल किया गया तब जाकर लोग शांत हुए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भड़के लोग चालक को भी थप्पड़ मारते और धक्का देते दिख रहे हैं.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें- नालंदा में दरवाजा पीटकर खटाल संचालक को घर से बाहर बुलाया, फिर सीने में उतार दी गोली