बेतिया: वर्चुअल कोर्ट चालने के आदेश पर बेतिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं में आक्रोश है. अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्चुअल कोर्ट के कारण भ्रष्टाचार बढ़ता हैं. अगर अधिवक्ता न्यायालय नहीं आएगें तो न्यायिक पदाधिकारी और कर्मी भी कोर्ट नहीं आएं. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक कोर्ट फिजिकल नहीं होगा तब तक विरोध जारी रहेगा. अगर कोर्ट फिजिकल नहीं होता हैं तो कोर्ट में तालाबंदी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सोमवार से छठा सीरो सर्वे, हर वार्ड से लिए जाएंगे 100 लोगों के सैंपल
अधिवक्ताओं ने फिजिकली कोर्ट चलाने की मांग की
अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्ट के वर्चुअल होने से गरीबों को न्याय नहीं मिल पाता हैं. इसलिए कोर्ट को फिजिकल करना होगा और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही अधिवक्ता कोर्ट में काम करेंगे. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शुक्रवार से वर्चुअल कोर्ट चलने का आदेश जारी किया गया हैं. जिसको लेकर अधिवक्ताओ में आक्रोश है.