ETV Bharat / state

क्या गरिमा सिकारिया की जीत के पीछे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह तो नहीं? - अक्षरा सिंह गरिमा सिकारिया

बिहार के बेतिया में मेयर चुनाव (Bettiah Mayor Election 2022) में गरिमा सिकारिया की जीत हुई. गरिमा को 72 हजार 748 वोट मिले. वहीं मेयर का ताज पहने वाली गरिमा ने पूर्व डिप्टी सीएम की बहू को 62 हजार वोट से हरा दिया. गरिमा सिकारिया के लिए भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह मैदान में उतरी थीं. गरिमा की जीत से यह साफ है कि बेतिया मेयर चुनाव में अक्षरा फैक्टर काम किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 7:44 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में मेयर का चुनाव (municipal elections 2022) संपन्न हो गया. गरिमा सिकारिया बेतिया की नई मेयर बन गई हैं. उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. गरिमा सिकारिया की जीत के पीछे कई सारे फैक्टर हैं. जिसमें से एक फैक्टर अक्षरा सिंह भी हैं. दरअसल, भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह (bhojpuri superstar akshara singh) गरिमा सिकारिया के पक्ष में प्रचार की थी. रोड शो के दौरान एक झलक पाने के लिए भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि अक्षरा को उल्टे पैर भागना पड़ा था. हलांकि इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा. अक्षरा के दिवाने फैन्स ने गरिमा सिकारिया को मेयर का ताज पहना ही दिया.

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे.. VIDEO वायरल

अक्षरा सिंह ने बेतिया की जनता को दिया धन्यवादः गरिमा की जीत पर अक्षरा सिंह ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें अक्षरा ने लिखा- ''अबला है नादान नहीं है, तभी तो सबपे भारी है. स्वाभिमान से जियेंगे जब अंदर में खुद्दारी है. हम भारत की नारी हैं. गरिमा जी विश्वास जीत लीं, तो परचम लहराई हैं. बेतिया की जनता जो प्रॉमिस की थी उसे निभाई है. एक औरत के अगुवानी में एक औरत जीत के आयी है. आप सभी का मैं अक्षरा दिल से अभिनन्दन करती हूं. बेतिया के हर वोटर्स को बहुते बहुत बधाई है. आप सभी के प्यार से ही एक नारी जीत के आयी.''

भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह व बेतिया मेयर गरिमा सिकारिया
भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह व बेतिया मेयर गरिमा सिकारिया

गरिमा सिकारिया ने अक्षरा को साथ को सराहाः वहीं अक्षरा का साथ मिलने से गरिमा भी सिकारिय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. गरिमा ने लिखा - ''नारी के साथ जब नारी खड़ी हो तो जीत सुनिश्चित हो ही जाती है. अक्षरा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि वे मेरे लिए व मेरे साथ खड़ी रहीं. यह जीत सिर्फ़ मेरी नहीं है, यह हर उस व्यक्ति की है, जिसने मेरा सहयोग किया, साथ दिया. हृदयतल से आभार अक्षरा जी.''

अक्षरा का रोड शो ने किया जादूः बेतिया मेयर चुनाव में अक्षरा सिंह प्रचार ने पूरे जोश के साथ गरिमा के लिए प्रचार की थी. बेतिया के पोखर भिंडा गांव में जब अक्षरा का काफिला पहुंचा था तो फैन की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अक्षरा के एक झलक के लिए फैन्स इतने उताबले थे कि उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. अंत में अक्षरा को उल्टे पैर भागना पड़ा था. उस दौरान गरिमा के पति ने अक्षरा को स्कूटी पर बिठाकर भागने में मदद की थी. भीड़ इतनी उग्र हो गई थी अक्षरा चप्पल भी नहीं पहन पाईं थी.

गरिमा को 72 हजार 748 वोट मिलेः बता दें कि बेतिया में मेयर चुनाव में गरिमा सिकारिया (Bettiah Mayor Garima Sikariya) को 72 हजार 748 वोट मिले. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू को हार का सामना करना पड़ा. सुरभि घई को को मात्र 10 हजार वोट मिले, जिससे 62 हजार वोट से हार हो गई. सुरभि के लिए भाजपा के कई दिग्गजों ने चुनाव प्रचार किया था. लेकिन जैसे ही अक्षरा ने इंट्री मारी कि फैन गरिमा पे पक्ष में हो गए. और वोटरों ने गरिमा सिकारिया को जीत का ताज पहना दिया.

जनता को दिया धन्यवादः मेयर का चुनाव जीतने के बाद गरिमा सिकारिया ने जनता को धन्यवाद दिया. गरिमा सिकारिया ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'धन्यवाद बेतिया' : 'अब खुलेंगे विकास के द्वार. आप सभी ने अपना सारा स्नेह और समर्थन देकर विजयश्री को आमंत्रित किया है. यह जीत आप सभी को समर्पित है. विकास के इस सफर में आगे भी आपका विश्वास इसी तरह बना रहे, यही आशा करती हूं. धन्यवाद बेतिया.''

बेतियाः बिहार के बेतिया में मेयर का चुनाव (municipal elections 2022) संपन्न हो गया. गरिमा सिकारिया बेतिया की नई मेयर बन गई हैं. उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. गरिमा सिकारिया की जीत के पीछे कई सारे फैक्टर हैं. जिसमें से एक फैक्टर अक्षरा सिंह भी हैं. दरअसल, भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह (bhojpuri superstar akshara singh) गरिमा सिकारिया के पक्ष में प्रचार की थी. रोड शो के दौरान एक झलक पाने के लिए भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि अक्षरा को उल्टे पैर भागना पड़ा था. हलांकि इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा. अक्षरा के दिवाने फैन्स ने गरिमा सिकारिया को मेयर का ताज पहना ही दिया.

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे.. VIDEO वायरल

अक्षरा सिंह ने बेतिया की जनता को दिया धन्यवादः गरिमा की जीत पर अक्षरा सिंह ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें अक्षरा ने लिखा- ''अबला है नादान नहीं है, तभी तो सबपे भारी है. स्वाभिमान से जियेंगे जब अंदर में खुद्दारी है. हम भारत की नारी हैं. गरिमा जी विश्वास जीत लीं, तो परचम लहराई हैं. बेतिया की जनता जो प्रॉमिस की थी उसे निभाई है. एक औरत के अगुवानी में एक औरत जीत के आयी है. आप सभी का मैं अक्षरा दिल से अभिनन्दन करती हूं. बेतिया के हर वोटर्स को बहुते बहुत बधाई है. आप सभी के प्यार से ही एक नारी जीत के आयी.''

भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह व बेतिया मेयर गरिमा सिकारिया
भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह व बेतिया मेयर गरिमा सिकारिया

गरिमा सिकारिया ने अक्षरा को साथ को सराहाः वहीं अक्षरा का साथ मिलने से गरिमा भी सिकारिय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. गरिमा ने लिखा - ''नारी के साथ जब नारी खड़ी हो तो जीत सुनिश्चित हो ही जाती है. अक्षरा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि वे मेरे लिए व मेरे साथ खड़ी रहीं. यह जीत सिर्फ़ मेरी नहीं है, यह हर उस व्यक्ति की है, जिसने मेरा सहयोग किया, साथ दिया. हृदयतल से आभार अक्षरा जी.''

अक्षरा का रोड शो ने किया जादूः बेतिया मेयर चुनाव में अक्षरा सिंह प्रचार ने पूरे जोश के साथ गरिमा के लिए प्रचार की थी. बेतिया के पोखर भिंडा गांव में जब अक्षरा का काफिला पहुंचा था तो फैन की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अक्षरा के एक झलक के लिए फैन्स इतने उताबले थे कि उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. अंत में अक्षरा को उल्टे पैर भागना पड़ा था. उस दौरान गरिमा के पति ने अक्षरा को स्कूटी पर बिठाकर भागने में मदद की थी. भीड़ इतनी उग्र हो गई थी अक्षरा चप्पल भी नहीं पहन पाईं थी.

गरिमा को 72 हजार 748 वोट मिलेः बता दें कि बेतिया में मेयर चुनाव में गरिमा सिकारिया (Bettiah Mayor Garima Sikariya) को 72 हजार 748 वोट मिले. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू को हार का सामना करना पड़ा. सुरभि घई को को मात्र 10 हजार वोट मिले, जिससे 62 हजार वोट से हार हो गई. सुरभि के लिए भाजपा के कई दिग्गजों ने चुनाव प्रचार किया था. लेकिन जैसे ही अक्षरा ने इंट्री मारी कि फैन गरिमा पे पक्ष में हो गए. और वोटरों ने गरिमा सिकारिया को जीत का ताज पहना दिया.

जनता को दिया धन्यवादः मेयर का चुनाव जीतने के बाद गरिमा सिकारिया ने जनता को धन्यवाद दिया. गरिमा सिकारिया ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'धन्यवाद बेतिया' : 'अब खुलेंगे विकास के द्वार. आप सभी ने अपना सारा स्नेह और समर्थन देकर विजयश्री को आमंत्रित किया है. यह जीत आप सभी को समर्पित है. विकास के इस सफर में आगे भी आपका विश्वास इसी तरह बना रहे, यही आशा करती हूं. धन्यवाद बेतिया.''

Last Updated : Dec 30, 2022, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.