ETV Bharat / state

बगहा में 13 सेविकाओं पर कार्रवाई, फर्जी डिग्री पर नौकरी कर डकार रही थी पोषाहार - Bihar News

बिहार के बगहा में 13 सेविकाओं पर कार्रवाई की गई. सेविकाओं पर फर्जी डिग्री पर नौकरी करने का आरोप है. इस मामले में सेविकाओं पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में फर्जी डिग्री पर सेविका की नौकरी का खुलासा
बगहा में फर्जी डिग्री पर सेविका की नौकरी का खुलासा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 3:34 PM IST

बगहा में फर्जी डिग्री पर सेविका की नौकरी का खुलासा

बगहाः बिहार के बगहा में फर्जी डिग्री पर सेविका की नौकरी का खुलासा हुआ है. जिले में फर्जी डिग्री पर ड्यूटी कर रही 13 सेविकाओं को चयनमुक्त कर दिया गया. बगहा के अलग थानों में केस दर्ज कर अब तक उठाई गई राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है.

फर्जी डिग्री नौकरी का मामलाः बगहा अनुमंडल क्षेत्र में वर्ष 2019 में फर्जी डिग्री पर दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं की बहाली हुई थी. लिहाजा LS के अनुमोदन पर दूसरे प्रदेशों की फर्जी डिग्री पर बहाल दर्जनों सेविकाओं पर गाज गिरी है. आईसीडीएस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.

पोषाहार वसूली की कवायद तेजः जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बेतिया के पत्रांक 1871 दिनांक 20 दिसंबर 2023 के आदेश पर 13 सेविकाओं पर केस दर्ज कराया गया है. जिसके बाद अब विभाग ने इन दोषी सेविकाओं से सरकारी राशि समेत पोषाहार वसूली की कवायद तेज कर दिया है.

"समेकित बाल विकास परियोजना के प्रोग्राम पदाधिकारी के आदेश पर बगहा, सेमरा और रामनगर क्षेत्रों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है." -कुमार देवेन्द्र, बगहा SDPO

कई सेविकाओं की जा सकती है नौकरीः देखने वाली बात होगी कि समेकित बाल विकास परियोजना में फर्जी डिग्री पर हो रही बहाली पर कब तक रोक लगता है. दोषी सेविकाओं से सरकारी रकम वसूलने में विभाग कितना कामयाब होता है. संभावना जताई जा रही है की जिले भर में फर्जी डिग्री का उपयोग कर कई सेविकाएं अभी भी गर्भवती महिलाओं और बच्चों का पोषाहार डकार रहीं है, जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः

Lathi Charge In Patna: RJD ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, खदेड़ने के लिए वाटर कैनन की बौछार

CM Nitish Kumar के आपत्तिजनक बयान से भड़की आंगनबाड़ी सेविकाएं, कहा- 'यह सरकार निकम्मी है'

बगहा में फर्जी डिग्री पर सेविका की नौकरी का खुलासा

बगहाः बिहार के बगहा में फर्जी डिग्री पर सेविका की नौकरी का खुलासा हुआ है. जिले में फर्जी डिग्री पर ड्यूटी कर रही 13 सेविकाओं को चयनमुक्त कर दिया गया. बगहा के अलग थानों में केस दर्ज कर अब तक उठाई गई राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है.

फर्जी डिग्री नौकरी का मामलाः बगहा अनुमंडल क्षेत्र में वर्ष 2019 में फर्जी डिग्री पर दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं की बहाली हुई थी. लिहाजा LS के अनुमोदन पर दूसरे प्रदेशों की फर्जी डिग्री पर बहाल दर्जनों सेविकाओं पर गाज गिरी है. आईसीडीएस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.

पोषाहार वसूली की कवायद तेजः जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बेतिया के पत्रांक 1871 दिनांक 20 दिसंबर 2023 के आदेश पर 13 सेविकाओं पर केस दर्ज कराया गया है. जिसके बाद अब विभाग ने इन दोषी सेविकाओं से सरकारी राशि समेत पोषाहार वसूली की कवायद तेज कर दिया है.

"समेकित बाल विकास परियोजना के प्रोग्राम पदाधिकारी के आदेश पर बगहा, सेमरा और रामनगर क्षेत्रों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है." -कुमार देवेन्द्र, बगहा SDPO

कई सेविकाओं की जा सकती है नौकरीः देखने वाली बात होगी कि समेकित बाल विकास परियोजना में फर्जी डिग्री पर हो रही बहाली पर कब तक रोक लगता है. दोषी सेविकाओं से सरकारी रकम वसूलने में विभाग कितना कामयाब होता है. संभावना जताई जा रही है की जिले भर में फर्जी डिग्री का उपयोग कर कई सेविकाएं अभी भी गर्भवती महिलाओं और बच्चों का पोषाहार डकार रहीं है, जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः

Lathi Charge In Patna: RJD ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, खदेड़ने के लिए वाटर कैनन की बौछार

CM Nitish Kumar के आपत्तिजनक बयान से भड़की आंगनबाड़ी सेविकाएं, कहा- 'यह सरकार निकम्मी है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.