पश्चिमी चंपारण: जिले के बेतिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरकटियागंज ने टीपी वर्मा महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. विमल वर्मा को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर कॉलेज मंत्री उदित्य मिश्रा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने छात्र के समक्ष अप्रत्याशित परिस्थितियों को जन्म दिया. लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रही है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: गौनाहा प्रखंड में शिविर का आयोजन, 69 दिव्यांग बच्चों की हुई जांच
विश्वविद्यालय प्रशासन के दावों की खुली पोल
एक तरफ महामारी से बचाव हेतु सामाजिक दूरी की आवश्यकता थी. वहीं, दूसरी तरफ महाविद्यालय परिसर में नामांकन, पंजीकरण और परीक्षा प्रपत्र भरने के समय में लगने वाली भीड़ और कुव्यवस्था ने विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल दी. जहां पूरा विश्व इस रोग से बचने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहा था. वहीं, परिसर में छात्रों से संबंधित विषयों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
एबीवीपी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
विशेष रूप से महाविद्यालय के छात्रों के साथ संक्रमण काल में विश्वविद्यालय का सौतेला व्यवहार जारी रहा. लेकिन परिषद इस व्यवहार के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा. इस अवसर पर हरिभूषन झा और सुमित कुमार आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे.
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
नगर कार्यालय मंत्री मिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों के विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रशासन से यह अपील की है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए कॉलेज में विद्यार्थियों के लिये शीतल पेय जल की व्यवस्था की जाए. पेंडिंग प्रमोटेड रिजल्ट को जल्द से जल्द सुधरवाया जाए. विद्यार्थियों के लिये 75% उपस्थिति अनिवार्य की जाए. जो छात्र-छात्राएं नहीं आ रहे हैं उनको परीक्षा फार्म भरने से रोका जाए और कॉलेज में नियमित वर्ग संचालन किया जाए.