ETV Bharat / state

बगहा प्रखण्ड में वोटिंग के लिए चौकीदार कर रहे थे इंतजार.. हुए बेहोश.. मौत - BETTIAH

पश्चिम चंपारण में आज चौथे चरण का मतदान जारी है. बारिश के बावजूद सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. इसी बीच बगहा में वोटिंग से पहले एक मतदाता की मौत बूथ पर ही हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Panchayat Election in WEST CHAMPARAN
Panchayat Election in WEST CHAMPARAN
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 4:15 PM IST

पश्चिमी चंपारणः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण (Fourth Phase) का मतदान आज (बुधवार) जिले में जारी है. चुनाव के दौरान बगहा प्रखण्ड में एक मतदाता की मौत बूथ पर ही हो गई. यह हादसा बूथ संख्या 63 पर हुआ. हादसे के बाद बूथ पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. भारी मशक्कत के बाद बूथ पर शांति-व्यवस्था कायम कर मतदान प्रारंभ कराया गया.

इन्हें भी पढ़े- सासाराम और तिलौथू में 1.57 लाख मतदाता बनाएंगे 'गांव की सरकार', शांतिपूर्ण मतदान जारी

मिली जानकारी के अनुसार बगहा प्रखण्ड में भारी बारिश के बीच पंचायत चुनाव के लिए सुबह से मतदान हो रहा था. सिगाड़ी पिपरिया पंचायत में भी मतदान शांतिपूर्ण जारी था. इसी बीच डुमरिया गांव के वार्ड नं 5 स्थित बूथ संख्या 63 पर तकरीबन 11 बजे दिन में एक मतदाता वोटिंग से पहले बूथ पर अचेत होकर गिर गया. लोगों ने जब तक उसे उठाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वह लाइन में लगकर मतदान करने का इंतजार कर रहा था.

इन्हें भी पढ़े- LIVE: पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

मृतक की पहचान सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान ढोढ़ा साह (68 वर्ष) के रूप में हुई है. वह बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थानों में तैनात रह चुका था. ढोढ़ा साह की मौत से बूथ पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था. हादसे के बाद पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. बूथ पर परिजनों के पहुंचते ही चीख पुकार मच गई.

वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिस बल के जवानों ने भारी मशक्कत के बाद बूथ पर शांति-व्यवस्था कायम किया. इसके बाद फिर से मतदान प्रारंभ कराया गया. बगहा बीडीओ कुमार प्रशांत ने इस मामले में कहा कि सरकारी नियमावली के अनुसार मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी.

नोट: पंचायत चुनाव के संबंध में शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा sec.bihar.gov.in पर अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

पश्चिमी चंपारणः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण (Fourth Phase) का मतदान आज (बुधवार) जिले में जारी है. चुनाव के दौरान बगहा प्रखण्ड में एक मतदाता की मौत बूथ पर ही हो गई. यह हादसा बूथ संख्या 63 पर हुआ. हादसे के बाद बूथ पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. भारी मशक्कत के बाद बूथ पर शांति-व्यवस्था कायम कर मतदान प्रारंभ कराया गया.

इन्हें भी पढ़े- सासाराम और तिलौथू में 1.57 लाख मतदाता बनाएंगे 'गांव की सरकार', शांतिपूर्ण मतदान जारी

मिली जानकारी के अनुसार बगहा प्रखण्ड में भारी बारिश के बीच पंचायत चुनाव के लिए सुबह से मतदान हो रहा था. सिगाड़ी पिपरिया पंचायत में भी मतदान शांतिपूर्ण जारी था. इसी बीच डुमरिया गांव के वार्ड नं 5 स्थित बूथ संख्या 63 पर तकरीबन 11 बजे दिन में एक मतदाता वोटिंग से पहले बूथ पर अचेत होकर गिर गया. लोगों ने जब तक उसे उठाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वह लाइन में लगकर मतदान करने का इंतजार कर रहा था.

इन्हें भी पढ़े- LIVE: पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

मृतक की पहचान सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान ढोढ़ा साह (68 वर्ष) के रूप में हुई है. वह बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थानों में तैनात रह चुका था. ढोढ़ा साह की मौत से बूथ पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था. हादसे के बाद पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. बूथ पर परिजनों के पहुंचते ही चीख पुकार मच गई.

वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिस बल के जवानों ने भारी मशक्कत के बाद बूथ पर शांति-व्यवस्था कायम किया. इसके बाद फिर से मतदान प्रारंभ कराया गया. बगहा बीडीओ कुमार प्रशांत ने इस मामले में कहा कि सरकारी नियमावली के अनुसार मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी.

नोट: पंचायत चुनाव के संबंध में शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा sec.bihar.gov.in पर अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.