ETV Bharat / state

मोतिहारी में भी डराने लगा कोरोना, सोमवार को 69 मरीजों की पुष्टि - मोतिहारी में संक्रमितों की संख्या

जिला में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. जिला में पिछले कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में सोमवार को 69 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना मरीजों की पुष्टि
कोरोना मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:18 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का रफ्तार अब डराने लगा है. जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में सोमवार को 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

इन मरीजों में मोतिहारी के 32, मेहसी के 8, सुगौली के 5, पकड़ीदयाल के 4, रक्सौल, हरसिद्धि, तुरकौलिया, कल्याणपुर, बंजरिया और ढाका के दो-दो, अरेराज, छौड़ादानों, पताही, पीपराकोठी, पहाड़पुर, आदापुर, चिरैया और घोड़ासहन में एक-एक संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रविवार को 40 नए मरीज मिले

कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को कोविड के 69 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि नए मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है. सीएस ने जिले के आम लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. जिससे कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: पूर्वी चंपारणः जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना, 17 नए मरीजों की पुष्टि

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 278
जिले में सोमवार को कोरोना के 69 नए मरीजों के मिलने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8,575 पहुंच गया है. जिसमें 8,260 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जिसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 278 हो गई है. कुल एक्टिव मरीजों में 12 को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम हॉस्टल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं 259 मरीज होम आइसोलेशन में है और 7 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का रफ्तार अब डराने लगा है. जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में सोमवार को 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

इन मरीजों में मोतिहारी के 32, मेहसी के 8, सुगौली के 5, पकड़ीदयाल के 4, रक्सौल, हरसिद्धि, तुरकौलिया, कल्याणपुर, बंजरिया और ढाका के दो-दो, अरेराज, छौड़ादानों, पताही, पीपराकोठी, पहाड़पुर, आदापुर, चिरैया और घोड़ासहन में एक-एक संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रविवार को 40 नए मरीज मिले

कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को कोविड के 69 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि नए मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है. सीएस ने जिले के आम लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. जिससे कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: पूर्वी चंपारणः जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना, 17 नए मरीजों की पुष्टि

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 278
जिले में सोमवार को कोरोना के 69 नए मरीजों के मिलने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8,575 पहुंच गया है. जिसमें 8,260 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जिसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 278 हो गई है. कुल एक्टिव मरीजों में 12 को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम हॉस्टल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं 259 मरीज होम आइसोलेशन में है और 7 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.