ETV Bharat / state

बेतिया: UP से शराब पीकर बिहार आने वाले नशे में धुत 5 शराबी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - five drunkards arrested in bettiah

यूपी से शराब पीकर बिहार आने वाले पांच शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी को नए मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

5 drunkards arrested due to drinking alcohol in Bettiah
5 drunkards arrested due to drinking alcohol in Bettiah
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:03 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा थाना की पुलिस थानाक्षेत्र में शराबियों और शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. ये अभियान एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा के आधा दर्जन स्थानों पर जांच अभियान चलाकर 5 शराबियों की गिरफ्तारी की.

पुलिस ने तमकुही छितौनी मेन रोड पर जांच के दौरान यूपी से शराब का पी कर आ कर रहे इन पांचों शराबियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पकही गांव निवासी हरिकिसुन मुसहर, छांगुर चौधरी, नारायण यादव, विश्वास कुमार और यूपी के तरयासुजान थाना क्षेत्र स्थित मठिया गांव निवासी मूरत चौहान के रूप में हुई है.

पांचों शराबियों को भेजा गया जेल
ठकराहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में यूपी से बिहार आने वाले सभी सड़क पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में इन पांचों की जांच ब्रेथालाइजर मशीन से की गई. जिसमें इन सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद सभी को नए मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा थाना की पुलिस थानाक्षेत्र में शराबियों और शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. ये अभियान एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा के आधा दर्जन स्थानों पर जांच अभियान चलाकर 5 शराबियों की गिरफ्तारी की.

पुलिस ने तमकुही छितौनी मेन रोड पर जांच के दौरान यूपी से शराब का पी कर आ कर रहे इन पांचों शराबियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पकही गांव निवासी हरिकिसुन मुसहर, छांगुर चौधरी, नारायण यादव, विश्वास कुमार और यूपी के तरयासुजान थाना क्षेत्र स्थित मठिया गांव निवासी मूरत चौहान के रूप में हुई है.

पांचों शराबियों को भेजा गया जेल
ठकराहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में यूपी से बिहार आने वाले सभी सड़क पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में इन पांचों की जांच ब्रेथालाइजर मशीन से की गई. जिसमें इन सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद सभी को नए मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.