पश्चिमी चंपारणः बिहार के बगहा पुलिस जिला (Bagha Police District) में 426 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. शुक्रवार को शराब की बरामदगी धनहा थाना क्षेत्र से की गई है. सुबह धनहा गौतम बुद्ध सेतु पर वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक जाइलो कार से शराब को बरामद किया. इस दौरान दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप हरियाणा से खगड़िया जिला ले जाई जा रही थी.
इन्हें भी पढ़ें- पटना में छोटे भाई ने बड़े भाई का गला रेता, हालत गंभीर
गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान हरियाणा जिले के सोनीपत निवासी सनी कुमार एवं दिल्ली के दीपक कुमार के रूप में हुई की गई है. कारोबारियों ने बिहार के खगड़िया जिला में शराब पहुंचाने की बात कबूल की है. वहीं बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफिया ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसका उपयोग पंचायत चुनाव के दौरान किया जाना था.
जिला उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा कि पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जारी रहेगी.
इन्हें भी पढ़ें- घर में जबरन घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर दुष्कर्म का प्रयास
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि धनहा गौतम बुद्ध सेतु पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही जायलो कार को रोककर जांच किया गया तो 426 बोतल शराब बरामद की गई. शराब के साथ दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया था.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.