बेतिया: जिले के बैरिया प्रखंड के बगही बघम्बरपुर पंचायत में 40 प्रवासियों को आइसोलेट करके रखा गया था. ये लोग बीते 29 अप्रैल से यहां रह रहे थे. 14 दिनों बाद सभी स्वस्थ पाए गए, जिसके बाद इन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है.
आइसोलेशन से छूटे लोगों ने सेंटर पर मौजूद सुविधाओं की काफी तारीफ की. उनका कहना है कि बिना किसी सरकारी मदद के मुखिया ने अपनी सुविधाओं पर उन्हें बगही बघम्बरपुर पंचायत में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा था. वहां उनकी काफी देखभाल की गई. खाना-पीना से लेकर दवाई तक की उत्तम व्यवस्था थी. बैरिया बीडीओ वरुण केतन ने मेडिकल टीम को लगातार सेंटर पर बनाए रखा था.
![bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/spl-bh-bet-quarantine-center-pkg-7204108_15042020092308_1504f_00232_493.jpg)
इन जगहों के लोग किए गए थे आइसोलेट
जानकारी के मुताबिक बगही बघम्बरपुर पंचायत के आइसोलेशन सेंटर में आए प्रवासियों में 29 दिल्ली के थे. वहीं, बाकी अन्य लोग महाराष्ट्र, चेन्नई, केरल और राजस्थान से आए थे. सभी को कड़ी निगरानी में रखा गया था. इनकी विदाई के लिए मुखिया ने विशेष प्रबंध किया था.
![bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/spl-bh-bet-quarantine-center-pkg-7204108_15042020092308_1504f_00232_292.jpg)
टेस्ट करवाने के बाद किया गया विदा
आइसोलेशन से रिहा लोगों की विदाई के लिए बीडीओ मेडिकल टीम के साथ पहुंचे. पहले सभी का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. उसके बाद सभी 40 प्रवासियों को गोल घेरा में खड़ा किया गया और सभी को विदाई के समय अंग वस्त्र, मास्क और सेनेटाइजर दिया गया. जिसके बाद सभी प्रवासियों ने विक्ट्री का निशान दिखाया. वहीं, उन्हें लेने आए उनके परिजन और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके लिए तालियां बजाई.