बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण में अवैध खनन (Illegal Sand Mining In West Champaran) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने 32 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. मौके से खनन करवा रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. खनन विभाग ने यह कार्रवाई नगर थाना के साथ मिलकर बगहा के दीनदयाल नगर घाट पर की है. प्रशासन के इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में सड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- Illegal Mining of Sand in Gaya: पोकलेन मशीन से बालू का अवैध खनन, मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे से थाने में पूछताछ
अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी: बगहा नगर के गंडक नदी दीनदयाल घाट पर हो रहे अवैद्ध बालू खनन की सूचना पर खनन पदाधिकारी और नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी किया. जिसमें बड़े पैमाने पर बालू के परिवहन में लगे ट्रेक्टर ट्रॉली और एक लोडर मशीन को जब्त किया गया. हालांकि, जब्त किए गए बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जल संसाधन विभाग सरकारी कार्य में यूज करने के लिए ढुलाई कराने की बात कही है.
"कुछ लोगों द्वारा शिकायत मिली थी कि बगहा के दीनदयाल नगर घाट पर बड़े पैमाने पर हफ्ते भर से बालू खनन हो रहा है. जिसके बाद उन्होंने नगर थाना की पुलिस के साथ छापेमारी की तो मौके से कुल 32 ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत एक लोडर जब्त किया गया. इसके साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है."- सूर्यमणि पटेल, खनन पदाधिकारी
कटावरोधी कार्य में हो रहा था उपयोग: दूसरी ओर जल संसाधन विभाग के अभियंता ने बताया की यह खनन कार्य कटाव रोधी कार्य में उपयोग के लिए कराया जा रहा है. बता दें की बगहा नगर से सटे गंडक नदी की मुख्य धारा बहती है, जिससे प्रतिवर्ष कटाव का खतरा बना रहता है. पिछले बरसात में भी कटाव हुआ था. इस आपदा से राहत के लिए जल संसाधन विभाग को बचाव कार्य कराने का निर्देश खुद मुख्यमंत्री ने अपने समाधान यात्रा के दौरान निरीक्षण के क्रम में दिया था. जिसका कार्य चल रहा है.
मामले की हो रही जांच: प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद यह बात आई है कि बालू खनन के लिए आदेश लिया गया है या नहीं इसका कोई प्रमाण फिलहाल नहीं मिला है. फिलहाल यह पूरा मामला अवैद्ध खनन का है. जिसकी पुष्टि खनन पदाधिकारी ने किया है. इस धंधे में लगे धंधेबाज सरकारी काम में बालू के उपयोग के नाम पर बड़े पैमाने पर व्यवसाय कर रहे हैं. जिसका आज भंडाफोड़ हुआ है.