ETV Bharat / state

Bettiah News: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रोकी 30 स्कूल के प्रिंसिपल की सैलरी, मचा हड़कंप - बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण

बिहार के बेतिया में 30 स्कूल के प्रिंसिपल की सैलरी पर रोक लगा दी गई है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है. डीईओ ने यह कार्रवाई काम में लापरवाही को देखते हुए किया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में शिक्षा विभाग की कार्रवाई
बेतिया में शिक्षा विभाग की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 10:43 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 30 स्कूलों के प्रिंसिपल के वेतन रोका लगा दिया है. बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण (Bettiah DEO Rajnikant Praveen) यह कार्रवाई प्रिंसिपल द्वारा उनके स्कूलों में शिक्षकों के प्रति नियुक्ति और छात्रों के नामांकन का डाटा नहीं देने को लेकर की है. वहीं इस कार्रवाई से जिले के स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Education System: इस कीमत पर कबाड़ बेचेंगे सरकारी शिक्षक, शिक्षा विभाग ने तय किया रेट


डीईओ ने जारी किया पत्रः जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 30 स्कूल के प्रिंसिपल के वेतन रोकने की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई. इसको लेकर बाकायदा डीईओ ने लेटर भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षकों के पदस्थापन प्रतिनियोजन और नामांकन का प्रपत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल विषयांकित शिक्षकों और छात्रों के नामांकन से संबंधित प्रपत्र अधूरा उपलब्ध कराया गया है.

काम में लापरवाहीः शिक्षकों के इस काम से यह बात साफ हो जाती है कि इन सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा समय से प्रतिवेदन देने में रुचि नहीं ली जा रही है. प्रधानाध्यापकों द्वारा जानबूझकर तथ्यों को छिपाने, सूचना को छिपाने की दृष्टिकोण से पूर्ण रूप से प्रतिवेदन नहीं भरा गया है. जो कार्य के प्रति अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही और विभागीय आदेश के उल्लंघन को दर्शाता है.

इन स्कूल के प्रिंसपल की सैलरी पर रोकः बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तघवानंदपुर लखनी बाजार बैरिया, तमकुहवा मधुबनी, बसंतपुर लोरिया, तुरकौलिया गौनाहा, बनकट पुरैना चनपटिया चानकीगढ़ नरकटियागंज, झखरा नौतन, ढोल बाजवा बगहा टू, बैजुआ बैरिया, हथिया योगापट्टी, बांसगांव बगहा 2 महनाकुली चनपटिया, मोहद्दीपुर मझौलिया, गोबरौरा लोरिया, पिपरा पकड़ी, सिंगाछपर बेतिया के स्कूल के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है.

बेतिया: बिहार के बेतिया में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 30 स्कूलों के प्रिंसिपल के वेतन रोका लगा दिया है. बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण (Bettiah DEO Rajnikant Praveen) यह कार्रवाई प्रिंसिपल द्वारा उनके स्कूलों में शिक्षकों के प्रति नियुक्ति और छात्रों के नामांकन का डाटा नहीं देने को लेकर की है. वहीं इस कार्रवाई से जिले के स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Education System: इस कीमत पर कबाड़ बेचेंगे सरकारी शिक्षक, शिक्षा विभाग ने तय किया रेट


डीईओ ने जारी किया पत्रः जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 30 स्कूल के प्रिंसिपल के वेतन रोकने की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई. इसको लेकर बाकायदा डीईओ ने लेटर भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षकों के पदस्थापन प्रतिनियोजन और नामांकन का प्रपत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल विषयांकित शिक्षकों और छात्रों के नामांकन से संबंधित प्रपत्र अधूरा उपलब्ध कराया गया है.

काम में लापरवाहीः शिक्षकों के इस काम से यह बात साफ हो जाती है कि इन सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा समय से प्रतिवेदन देने में रुचि नहीं ली जा रही है. प्रधानाध्यापकों द्वारा जानबूझकर तथ्यों को छिपाने, सूचना को छिपाने की दृष्टिकोण से पूर्ण रूप से प्रतिवेदन नहीं भरा गया है. जो कार्य के प्रति अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही और विभागीय आदेश के उल्लंघन को दर्शाता है.

इन स्कूल के प्रिंसपल की सैलरी पर रोकः बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तघवानंदपुर लखनी बाजार बैरिया, तमकुहवा मधुबनी, बसंतपुर लोरिया, तुरकौलिया गौनाहा, बनकट पुरैना चनपटिया चानकीगढ़ नरकटियागंज, झखरा नौतन, ढोल बाजवा बगहा टू, बैजुआ बैरिया, हथिया योगापट्टी, बांसगांव बगहा 2 महनाकुली चनपटिया, मोहद्दीपुर मझौलिया, गोबरौरा लोरिया, पिपरा पकड़ी, सिंगाछपर बेतिया के स्कूल के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.