पश्चिम चंपारण: नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 33 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
नरकटियागंज में पिछले 11 दिनों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी 433 एक्टिव केस अनुमंडल में हैं. हर एक दिन मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ज्यादातर लोग लॉकडाउन का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में 40 हजार कैदियों का कैसे होगा वैक्सीनेशन? जेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती
इलाज के दौरान तीन मरीजों की मौत
आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत डॉ बैजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इलाज के दौरान आज तीन मरीजों की मौत हुई है. तीनों मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था और वे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर थे. सभी कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट और दवाइयां देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है. मेडिकल टीम द्वारा लगातार उन पर नजर रखी जा रही है.