बगहा: जिले में बाइक चोरी के मामले में नगर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइक समेत एक मोबाइल और एक मास्टर चाबी बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य चोरी की बाइक शहर के डीएम अकादमी के पास किसी को बेचने के फिराक में है. इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाया और उक्त चोर को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया. उसके निशानदेही पर एक और अन्य चोर की गिरफ्तारी हुई है. इन चोरों के पास से 5 बाइक समेत एक मोबाइल और एक मास्टर चाबी भी बरामद किया गया है. वहीं, बीते 3 सितंबर को पुलिस ने 7 चोरी की बाइक के साथ 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था.
बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं वाहन चोर गिरोह
एसडीपीओ ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार और पुअनी सुरेश यादव के नेतृत्व में यह सफलता हाथ लगी है. एसपी के आदेश पर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस यह मानती है कि वाहन चोर गिरोह का एक बड़ा नेटवर्क जिले में सक्रिय है. जिसके तार यूपी से जुड़े हुए हैं. एसडीपीओ का कहना है कि वाहन चोर गिरोह का मुख्य सरगना दीपू चौधरी अभी भी फरार है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.