ETV Bharat / state

धूप में आराम फरमा रहा था 14 फीट का अजगर, लोगों ने डाली खलल तो हुआ ऐसा, देखें VIDEO - Etv Bharat Bihar

बिहार के बगहा में 14 फीट का अजगर (python In Bagaha) मिलने से हड़कंप मच गया. ठंड बढने से अजगर धूप की तलाश में जंगल से बाहर आ गया था, जहां वन कार्यालय परिसर में धूप में आराम फरमा रहा था. देखें वीडियो...

धूप में आराम फरमा रहा अजगर
धूप में आराम फरमा रहा अजगर
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 1:47 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में 14 फीट का अजगर (python found in Bagaha) मिला है, अजगर मिलने की सूचना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. मामला वाल्मीकीनगर थाना के कोतराहा वन कार्यालय का है. जहां कार्यालय परिसर में एक विशालकाय अजगर घुस गया था. 14 फीट अजगर को देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

धूप में आराम फरमा रहा 14 फीट का अजगर

यह भी पढ़ेंः जमुई में पेड़ की उंचाई पर बैठा था 12 फीट का दो विशालकाय अजगर, देखें वीडियो

धूप के लिए बाहर आ जाते हैं जानवरः बता दें कि सर्दी की मौसम में धूप और भोजन की तलाश में वन्य जीव रिहायशी इलाकों के आसपास विचरण करने लगते हैं. शनिवार की सुबह एक विशालकाय अजगर वनरक्षी कार्यालय परिसर में घुस गया. कोतराहा वन कार्यालय में तैनात वनरक्षियों ने तत्काल इसकी सूचना स्नेक कैचर टीम को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने करीब 14 फीट लम्बे अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

धूप में आराम फरमा रहा थाः बताया जाता है कि वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के घने जंगल से विचरण करता हुआ यह अजगर वन कार्यालय परिसर में घुस गया था. दीवार से सटे धूप वाली जगह पर आराम फरमा रहा था. इसी बीच वन कार्यालय में तैनात सिपाही की नजर उस पर पड़ी. फिर स्नेक कैचर टीम बुलायी गई, जिसके बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.

बगहा: बिहार के बगहा में 14 फीट का अजगर (python found in Bagaha) मिला है, अजगर मिलने की सूचना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. मामला वाल्मीकीनगर थाना के कोतराहा वन कार्यालय का है. जहां कार्यालय परिसर में एक विशालकाय अजगर घुस गया था. 14 फीट अजगर को देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

धूप में आराम फरमा रहा 14 फीट का अजगर

यह भी पढ़ेंः जमुई में पेड़ की उंचाई पर बैठा था 12 फीट का दो विशालकाय अजगर, देखें वीडियो

धूप के लिए बाहर आ जाते हैं जानवरः बता दें कि सर्दी की मौसम में धूप और भोजन की तलाश में वन्य जीव रिहायशी इलाकों के आसपास विचरण करने लगते हैं. शनिवार की सुबह एक विशालकाय अजगर वनरक्षी कार्यालय परिसर में घुस गया. कोतराहा वन कार्यालय में तैनात वनरक्षियों ने तत्काल इसकी सूचना स्नेक कैचर टीम को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने करीब 14 फीट लम्बे अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

धूप में आराम फरमा रहा थाः बताया जाता है कि वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के घने जंगल से विचरण करता हुआ यह अजगर वन कार्यालय परिसर में घुस गया था. दीवार से सटे धूप वाली जगह पर आराम फरमा रहा था. इसी बीच वन कार्यालय में तैनात सिपाही की नजर उस पर पड़ी. फिर स्नेक कैचर टीम बुलायी गई, जिसके बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.