ETV Bharat / state

बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे - absconding with money

पश्चिम चंपारण के बगहा में एक फाइनेंस कर्मी से लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में फाइनेंसकर्मी से लूट
बगहा में फाइनेंसकर्मी से लूट
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:06 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बगहा (Bagaha) का है. जहां एक फाइनेंसकर्मी से दिनदहाड़े सवा लाख रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:Crime in Purnea: गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम से 15 लाख की लूट

पूरा मामला जिले के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमवलिया चौक की है. जहां फाइनेंस का दफ्तर भी है. पीड़ित कर्मी का कहना है कि दो बाइक से अपराधी आये और हथियार का भय दिखाकर पैसे लेकर फरार हो गए. बता दें कि यह घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय और भारत फाइनेंस कार्यालय के बीच में घटी है.

फाइनेंसकर्मी से दिनदहाड़े लूट

फाइनेंस कर्मी के मुताबिक वह पैसा जमा करने दफ्तर जा रहा था तभी एक अपाचे बाइक और एक अन्य बाइक पर सवार तीन लोग आए और उनके बाइक को रोकवा कर उनपर पिस्तौल तान दिया. इसके बाद डिक्की में रखा गया 1 लाख पच्चीस हजार रुपया मांगा और वहां से पैसा लेकर चंपत हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी.

इस घटना को लेकपर थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार का कहना है कि कर्मी का बयान चौंकाने वाला है. उसका कहना है कि एक बाइक अपाची थी और दूसरा कौन सा बाइक था पता नहीं चला. इसके साथ ही थानाध्यक्ष का यह भी कहना है कि पीड़ित यह तक नहीं बतला पा रहा है कि किस तरह के लिबास में अपराधी थे. हालांकि पुलिस कई मुद्दों पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:नवादा : बहन की शादी के लिए पैसे ले जा रहा था युवक, लुटेरों ने लूट लिया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बगहा (Bagaha) का है. जहां एक फाइनेंसकर्मी से दिनदहाड़े सवा लाख रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:Crime in Purnea: गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम से 15 लाख की लूट

पूरा मामला जिले के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमवलिया चौक की है. जहां फाइनेंस का दफ्तर भी है. पीड़ित कर्मी का कहना है कि दो बाइक से अपराधी आये और हथियार का भय दिखाकर पैसे लेकर फरार हो गए. बता दें कि यह घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय और भारत फाइनेंस कार्यालय के बीच में घटी है.

फाइनेंसकर्मी से दिनदहाड़े लूट

फाइनेंस कर्मी के मुताबिक वह पैसा जमा करने दफ्तर जा रहा था तभी एक अपाचे बाइक और एक अन्य बाइक पर सवार तीन लोग आए और उनके बाइक को रोकवा कर उनपर पिस्तौल तान दिया. इसके बाद डिक्की में रखा गया 1 लाख पच्चीस हजार रुपया मांगा और वहां से पैसा लेकर चंपत हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी.

इस घटना को लेकपर थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार का कहना है कि कर्मी का बयान चौंकाने वाला है. उसका कहना है कि एक बाइक अपाची थी और दूसरा कौन सा बाइक था पता नहीं चला. इसके साथ ही थानाध्यक्ष का यह भी कहना है कि पीड़ित यह तक नहीं बतला पा रहा है कि किस तरह के लिबास में अपराधी थे. हालांकि पुलिस कई मुद्दों पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:नवादा : बहन की शादी के लिए पैसे ले जा रहा था युवक, लुटेरों ने लूट लिया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.