ETV Bharat / state

बुलेट के लिए बहन को प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले, वापस लाने पहुंचा भाई तो जीजा ने मारी गोली - ससुराल वालों ने भाई को मारी गोली

वैशाली में एक युवक को गोली मारने (Youth Shot In Vaishali) का मामला सामने आया है. वह अपने बहन को वापस लाने उसके ससुराल गया था. इसी दौरान जीजा ने उसके साथ मारपीट की और गोली मारकर जख्मी कर दिया. आरोप है कि सुसराल वाले उसकी बहन को बुलेट की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में युवक को गोली मारी
वैशाली में युवक को गोली मारी
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 4:01 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में दहेज लोभी ससुराल वालों ने अपने बहन को वापस लेने गए भाई को गोली मारकर घायल (Vaishali Crime News) कर दिया. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना बिदुपुर थाना (Bidupur Police Station) क्षेत्र के धबौली गांव की है. बताया जा रहा है कि बहन को बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: बिहार : थैले में बेटी का कटा पैर लेकर थाने पहुंचा पिता, बोला- मुझे इंसाफ चाहिए

दहेज में मांग रहे थे बुलेट: जानकारी के अनुसार हरईश्वर सिंह की पुत्री कोमल कुमारी की शादी समस्तीपुर जिले के मोद्दीनगर निवासी आनंद प्रकाश के साथ 2021 में हुई थी. शादी में दहेज भी दिया गया था. लेकिन शादी के चंद दिनों बाद से आनंद प्रकाश और उसके परिवार वालों ने कोमल कुमारी को बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस लिए कोमल के साथ मारपीट भी की जाती थी. पीड़िता को शक हुआ कि उसे जलाकर मारने की साजिश रची जा रही है तो उसने भाई अतुल कुमार को फोनकर पूरा हाल बता दिया.

"मेरे ससुराल वाले लोग मुझे आग में जलाने वाले थे. फिर मैंने अपने भाई को फोन करके बताया कि मुझे आग में जलाने वाला है. तुम लोग अगर मुझे यहां से ले जाओ तो मेरा भाई आ गया. इसके बाद सब कोई मिलकर मेरे भाई से झगड़ा करने लगे. इससे पहले बुलेट बाइक के लिए और मेरे चेहरे के लिए मारपीट करते थे. भाई के जाने के बाद धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. इसके बाद अपने पापा के लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया जिससे मेरे भाई के पीठ में गोली लगा. उसके बाद मुझे गोली मारने का निशाना बनाकर फायर किए थे मेरे भाई ने खींचा तो उनके अपने भाई के बांह में गोली लगी है" -कोमल कुमारी, पीड़िता

मारपीट कर जीजा ने मारी गोली: ऐसे में बहन के बुलाने पर भाई उसके सुसराल अपने चाचा धीरज कुमार के साथ पहुंच गया. वहां भी बुलेट के डिमांड को लेकर साला और बहनोई दोनों आपस में भिड़ गए. आरोप है कि बहनोई आनंद प्रकाश ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से अतुल कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली अतुल कुमार के पीठ में लगी है. फिलहाल घायल अतुल का इलाज अस्पताल चल रहा है. इस गोलीबारी में आनंद प्रकाश के एक भाई को भी बाह में गोली लगने की सूचना है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: गोली मारने की शिकायत पुलिस थाने में किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि जख्मी का फर्द बयान मोउद्दीनगर थाना भेजा जाएगा. जहां फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित कोमल कुमारी ने बताया कभी उसके चेहरे को लेकर तो कभी बुलेट की मांग को लेकर सुसराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे.

उसे जलाने की साजिश रची गई थी तो उसने अपने भाई को बुला लिया था. वह मायके वापस जाना चाहती थी. इसी बीच उसके पति ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से भाई को गोली मार दी. घायल युवक के चाचा ने बताया कि हमलोग कोमल को लेने उसके ससुराल गए थे. जहां अतुल कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घायल का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: स्कॉर्पियो की डिमांड नहीं हुई पूरी तो महिला को जिंदा जलाया

वैशाली: बिहार के वैशाली में दहेज लोभी ससुराल वालों ने अपने बहन को वापस लेने गए भाई को गोली मारकर घायल (Vaishali Crime News) कर दिया. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना बिदुपुर थाना (Bidupur Police Station) क्षेत्र के धबौली गांव की है. बताया जा रहा है कि बहन को बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: बिहार : थैले में बेटी का कटा पैर लेकर थाने पहुंचा पिता, बोला- मुझे इंसाफ चाहिए

दहेज में मांग रहे थे बुलेट: जानकारी के अनुसार हरईश्वर सिंह की पुत्री कोमल कुमारी की शादी समस्तीपुर जिले के मोद्दीनगर निवासी आनंद प्रकाश के साथ 2021 में हुई थी. शादी में दहेज भी दिया गया था. लेकिन शादी के चंद दिनों बाद से आनंद प्रकाश और उसके परिवार वालों ने कोमल कुमारी को बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस लिए कोमल के साथ मारपीट भी की जाती थी. पीड़िता को शक हुआ कि उसे जलाकर मारने की साजिश रची जा रही है तो उसने भाई अतुल कुमार को फोनकर पूरा हाल बता दिया.

"मेरे ससुराल वाले लोग मुझे आग में जलाने वाले थे. फिर मैंने अपने भाई को फोन करके बताया कि मुझे आग में जलाने वाला है. तुम लोग अगर मुझे यहां से ले जाओ तो मेरा भाई आ गया. इसके बाद सब कोई मिलकर मेरे भाई से झगड़ा करने लगे. इससे पहले बुलेट बाइक के लिए और मेरे चेहरे के लिए मारपीट करते थे. भाई के जाने के बाद धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. इसके बाद अपने पापा के लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया जिससे मेरे भाई के पीठ में गोली लगा. उसके बाद मुझे गोली मारने का निशाना बनाकर फायर किए थे मेरे भाई ने खींचा तो उनके अपने भाई के बांह में गोली लगी है" -कोमल कुमारी, पीड़िता

मारपीट कर जीजा ने मारी गोली: ऐसे में बहन के बुलाने पर भाई उसके सुसराल अपने चाचा धीरज कुमार के साथ पहुंच गया. वहां भी बुलेट के डिमांड को लेकर साला और बहनोई दोनों आपस में भिड़ गए. आरोप है कि बहनोई आनंद प्रकाश ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से अतुल कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली अतुल कुमार के पीठ में लगी है. फिलहाल घायल अतुल का इलाज अस्पताल चल रहा है. इस गोलीबारी में आनंद प्रकाश के एक भाई को भी बाह में गोली लगने की सूचना है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: गोली मारने की शिकायत पुलिस थाने में किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि जख्मी का फर्द बयान मोउद्दीनगर थाना भेजा जाएगा. जहां फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित कोमल कुमारी ने बताया कभी उसके चेहरे को लेकर तो कभी बुलेट की मांग को लेकर सुसराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे.

उसे जलाने की साजिश रची गई थी तो उसने अपने भाई को बुला लिया था. वह मायके वापस जाना चाहती थी. इसी बीच उसके पति ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से भाई को गोली मार दी. घायल युवक के चाचा ने बताया कि हमलोग कोमल को लेने उसके ससुराल गए थे. जहां अतुल कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घायल का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: स्कॉर्पियो की डिमांड नहीं हुई पूरी तो महिला को जिंदा जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.