ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव का जबरा फैन बोला- 'सीएम बने तो सीने पर टैटू बनवाऊंगा' - वैशाली में तेजस्वी यादव के फैन

बिहार के वैशाली में तेजस्वी यादव के फैन (Tejashwi fan in Vaishali) ने अपने हाथ पर तेजस्वी की तस्वीर का टैटू बनवा लिया. युवक तेजस्वी को बिहार का सीएम बनते देखना चाहता है और उसे पूरा भरोसा है कि बिहार में तेजस्वी की सरकार बनने वाली है. पढ़ें पूरी खबर..

तेजस्वी का टैटू
तेजस्वी का टैटू
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:18 PM IST

हाजीपुर(वैशाली): बिहार के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव (Popular leader Tejashwi Yadav) के चाहने वाले बड़ी संख्या में मौजूद हैं. इनमें वह लोग भी शामिल हैं जिन्होंने कभी तेजस्वी यादव को न तो देखा है और न ही कभी उनसे मिला है. ऐसे ही एक शख्स ने तेजस्वी यादव की तस्वीर का टैटू अपने बाजू पर बनवाया है. तेजस्वी के इस जबरा फैन को उम्मीद है कि तेजस्वी जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे फिर उनसे मुलाकात कर वह बिहार की विकास की बात कहेंगे.

ये भी पढ़ें-यामीन है योगी का जबरा फैन! सीने पर गुदवाया CM की फोटो

तेजस्वी का जबरा फैन: बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरण के बीच वैशाली के राजद कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है और राजद कार्यकर्ताओं को लगने लगा है कि बिहार में राजद की सरकार आने वाली है. महुआ अनुमंडल क्षेत्र के राजापाकर विधानसभा के अंतर्गत बखरी बढ़ई पंचायत के कल्याणपुर गांव के एक युवक रविंद्र कुमार राय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इतने बड़े फैन है कि उनकी तस्वीर का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया है.

युवक ने तेजस्वी की तस्वीर का बनवाया टैटू: पूछने पर युवक ने बताया कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनते हैं तो वो अपने सीने पर तेजस्वी यादव का टैटू बनवाएंगे. तेजस्वी का टैटू बनवाने के कारण क्षेत्र में इस लड़के की चर्चा जोर शोर से हो रही. युवक ने बताया कि उसे तेजस्वी यादव से मिलना है और ढेर सारी बातें भी करनी हैं. उस गांव के ग्रामीण बताते हैं कि रविंद्र तेजस्वी यादव के प्रति समर्पित है और राजद की सरकार मैं मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनता देखने की उसकी दिली ख्वाहिश है.

"बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे तेजस्वी यादव तो अपने सीने पर टैटू बनवाएंगे. पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री बनेंगे तेजस्वी यादव. बहुत दिन से तेजस्वी को पसंद करते हैं इसीलिए सोचें उनका टैटू हाथ पर बनवा ले. अभी तक मिले नहीं मिले हैं लेकिन मिलने पर उनसे बात करेंगे. तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे तो बिहार के विकास के लिए उनको कहेंगे. कभी तेजस्वी यादव को देखें भी नहीं है लेकिन इच्छा है देखने का."- रविन्द्र कुमार यादव, तेजस्वी का फैन

ये भी पढ़ें-पटनावासियों पर चढ़ा टैटू का क्रेज : कोई गले पे बना रहा टैटू तो लड़कियां इस अंग पर गुदवा रही...

हाजीपुर(वैशाली): बिहार के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव (Popular leader Tejashwi Yadav) के चाहने वाले बड़ी संख्या में मौजूद हैं. इनमें वह लोग भी शामिल हैं जिन्होंने कभी तेजस्वी यादव को न तो देखा है और न ही कभी उनसे मिला है. ऐसे ही एक शख्स ने तेजस्वी यादव की तस्वीर का टैटू अपने बाजू पर बनवाया है. तेजस्वी के इस जबरा फैन को उम्मीद है कि तेजस्वी जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे फिर उनसे मुलाकात कर वह बिहार की विकास की बात कहेंगे.

ये भी पढ़ें-यामीन है योगी का जबरा फैन! सीने पर गुदवाया CM की फोटो

तेजस्वी का जबरा फैन: बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी समीकरण के बीच वैशाली के राजद कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है और राजद कार्यकर्ताओं को लगने लगा है कि बिहार में राजद की सरकार आने वाली है. महुआ अनुमंडल क्षेत्र के राजापाकर विधानसभा के अंतर्गत बखरी बढ़ई पंचायत के कल्याणपुर गांव के एक युवक रविंद्र कुमार राय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इतने बड़े फैन है कि उनकी तस्वीर का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया है.

युवक ने तेजस्वी की तस्वीर का बनवाया टैटू: पूछने पर युवक ने बताया कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनते हैं तो वो अपने सीने पर तेजस्वी यादव का टैटू बनवाएंगे. तेजस्वी का टैटू बनवाने के कारण क्षेत्र में इस लड़के की चर्चा जोर शोर से हो रही. युवक ने बताया कि उसे तेजस्वी यादव से मिलना है और ढेर सारी बातें भी करनी हैं. उस गांव के ग्रामीण बताते हैं कि रविंद्र तेजस्वी यादव के प्रति समर्पित है और राजद की सरकार मैं मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनता देखने की उसकी दिली ख्वाहिश है.

"बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे तेजस्वी यादव तो अपने सीने पर टैटू बनवाएंगे. पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री बनेंगे तेजस्वी यादव. बहुत दिन से तेजस्वी को पसंद करते हैं इसीलिए सोचें उनका टैटू हाथ पर बनवा ले. अभी तक मिले नहीं मिले हैं लेकिन मिलने पर उनसे बात करेंगे. तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे तो बिहार के विकास के लिए उनको कहेंगे. कभी तेजस्वी यादव को देखें भी नहीं है लेकिन इच्छा है देखने का."- रविन्द्र कुमार यादव, तेजस्वी का फैन

ये भी पढ़ें-पटनावासियों पर चढ़ा टैटू का क्रेज : कोई गले पे बना रहा टैटू तो लड़कियां इस अंग पर गुदवा रही...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.