वैशाली: विहार के (Crime in Vaishali) वैशाली में एक युवक का शव मिला (Youth Dead Body Found in Vaishali) है. कई दिनों से लापता युवक का शव चंवर से बरामद किया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है. युवक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना को लेकर वैशाली थाना की कार्यशैली पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, शराब मामले में हुआ था अंदर
मिली जानकारी के अनुसार, युवक चन्दन के लापता होने के बाद परिजनों ने थाने में सनहा दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस युवक को खोजने में विफल रही और आज उसका शव तालाब से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ लोगों की भीड़ मौक पर जुट गई. मौके पर पहुंची वैशाली थाना की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. युवक का नाम चन्दन है जो गोपालपुर गांव के ही सतेंद्र पंडित का बेटा है और 15 फरवरी को तीन बजे से लापता था.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था और उसी को लेकर चन्दन का अपहरण कर हत्या कर दी गई है. बहरहाल घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने शव को ले जाने से रोक दिया. ग्रामीण वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है.
'मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई में जुट जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.' - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ
'युवक 15 तारीख को गायब हुआ था और 16 तारीख को थाना में सूचना दिया गया था. एक लड़की से काफी बार बातचीत हुआ है. लड़की जो है वह बगल की ही है और मोबाइल के डिटेल्स से लग रहा है मामला प्रेम प्रसंग का है.' - विनोद कुमार, स्थानीय
युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिलने से गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. युवक के प्रेम प्रसंग की चर्चा भी काफी हो रही है. स्थानीय लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है, लेकिन मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- वैशाली: हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से तस्करी कर ले जा रहे 19 बच्चे बरामद, 8 गिरफ्तार
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP