ETV Bharat / state

वैशाली: पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप - Stir in police department

वैशाली जिले के कटहरा ओपी में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी वैशाली मनीष खुद पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गए हैं, लेकिन अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

वैशाली
वैशाली
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 6:07 PM IST

वैशाली: जिले के महुआ अनुमंडल के कटहरा ओपी में पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंची. जहां पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या मे पुलिस पदाधिकारी पहुंचे.

ये भी पढ़ें- बिहार में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला

पिता की शिकायत पर किया था अरेस्ट
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवक को अपने माता पिता की पिटाई के मामले में पिता के शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मृतक अमरजीत चौधरी कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के बहबलपुर का रहने वाला था. अमरजीत चौधरी घरेलू विवाद में अक्सर अपने माता पिता की पिटाई करता था. बेटे की इस हरकत से परेशान पिता ने थाने में शिकायत कि थी. पिता की शिकायत पर अमरजीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत
पुलिस हिरासत में युवक की मौत

पुलिस महकमे में हड़कंप
पुलिस ने अमरजीत को थाने के लॉकअप में बंद किया था. जहां अमरजीत ने लॉकअप में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस पदाधिकारी ने फांसी लगाने की बात से साफ इनकार कर दिया. अमरजीत की जिस परिस्थिति में मौत हुई है उससे पुलिस पर गंभीर सवाल खड़ा होता है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: मामूली विवाद में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही जांच

तबीयत खराब होने से हुई मौत- एसपी
पूरे मामले पर जिले के एसपी मनीष ने बताया कि अमरजीत चौधरी अपने माता पिता को मारता पीटता था. उसकी पत्नी और पिता ने पुलिस में शिकायत की थी. उसे गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया था. जहां उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. मजिस्ट्रेट के देख रेख में मानवाधिकार को ध्यान में रखकर पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.

वैशाली: जिले के महुआ अनुमंडल के कटहरा ओपी में पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंची. जहां पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या मे पुलिस पदाधिकारी पहुंचे.

ये भी पढ़ें- बिहार में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला

पिता की शिकायत पर किया था अरेस्ट
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवक को अपने माता पिता की पिटाई के मामले में पिता के शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मृतक अमरजीत चौधरी कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के बहबलपुर का रहने वाला था. अमरजीत चौधरी घरेलू विवाद में अक्सर अपने माता पिता की पिटाई करता था. बेटे की इस हरकत से परेशान पिता ने थाने में शिकायत कि थी. पिता की शिकायत पर अमरजीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत
पुलिस हिरासत में युवक की मौत

पुलिस महकमे में हड़कंप
पुलिस ने अमरजीत को थाने के लॉकअप में बंद किया था. जहां अमरजीत ने लॉकअप में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस पदाधिकारी ने फांसी लगाने की बात से साफ इनकार कर दिया. अमरजीत की जिस परिस्थिति में मौत हुई है उससे पुलिस पर गंभीर सवाल खड़ा होता है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: मामूली विवाद में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही जांच

तबीयत खराब होने से हुई मौत- एसपी
पूरे मामले पर जिले के एसपी मनीष ने बताया कि अमरजीत चौधरी अपने माता पिता को मारता पीटता था. उसकी पत्नी और पिता ने पुलिस में शिकायत की थी. उसे गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया था. जहां उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. मजिस्ट्रेट के देख रेख में मानवाधिकार को ध्यान में रखकर पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2021, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.