ETV Bharat / state

दिल्ली में हुई तेजस्वी यादव की शादी, राघोपुर में गाना गाकर महिलाओं ने किया खुशी का इजहार - ईटीवी भारत न्यूज

भले ही तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) देश की राजधानी दिल्ली में हुई. लेकिन उनके चाहने वाले इस खुशी में संगीत का कार्यक्रम आयोजित कर बिहार में खुशी मना रहे हैं. तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की महिलाओं ने कुछ इस तरह अपनी खुशी का इजहार किया....

तेजस्वी यादव की शादी
तेजस्वी यादव की शादी
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 6:58 PM IST

वैशालीः दिल्ली में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी हुई. इस पहले आज ही उनकी सगाई (Tejashwi Yadav Engagement) भी हुई. लेकिन 11 सौ किलोमीटर दूर दिल्ली में हो हुई इस शादी की खुशी उनके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में भी देखी गई. जहां महिलाएं झूंड बनाकर सगाई के गीत गाती (women sang Folk song for tejashwi yadav) नजर आईं. डोल और मजीरा बजाती हुईं ये महिलाएं तेजस्वी यादव की शादी का आनंद अपने गांव में ही ले रही है.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Marriage : तेजस्वी ने राजश्री संग लिए सात फेरे, देखें शादी की Exclusive तस्वीरें

तेजस्वी यादव की शादी की खुशी में राघोपुर की ग्रामीण महिलाओं ने उनके लिए सगाई का लोकगीत गाया. कई महिलाओं ने जमा होकर गाजे-बाजे के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें महिलाओं ने स्थानीय लोकगीत गाकर तेजस्वी यादव के वैवाहिक जीवन को सफल बनाने की कामना की. इस मौके पर गांव के पुरूष भी शामिल थे जो सगाई के गीत का आनंद उठा रहे थे.

बता दें कि भले ही दिल्ली में तेजस्वी यादव की सगाई का रस्म पूरी की गई. लेकिन जिस विधानसभा क्षेत्र से जीत कर तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बने थे, वह वैशाली जिले का राघोपुर है. राघोपुर की जनता में तेजस्वी कितने लोकप्रिय हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी सगाई की रस्म राघोपुर से लगभग 1100 किलोमीटर दूर दिल्ली में चल रही थी और इधर बिहार की लोक परंपरा के मुताबिक महिलाओं द्वारा लोकगीत वैशाली में गाया जा रहा था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Marriage : तेजस्वी यादव की सगाई, पहली तस्वीर आई सामने

इसके लिए बजाबता माइक और हारमोनियम के साथ-साथ ढोल और मंजीरे की व्यवस्था भी की गई थी. दर्जनों की संख्या में जमा होकर महिलाएं काफी देर तक तेजस्वी यादव के सगाई के गीत गाती रहीं. इसके साथ ही महिलाओं ने तेजस्वी यादव के सफल वैवाहिक जीवन की कामना भी की.

बिहार में चाहे कोई भी उत्सव हो उसे महिलाओं द्वारा गीत गाने की एक अटूट परंपरा है. उत्सव अमीर के हो यहां या गरीब के यहां हो लोक गायकी के बगैर उत्सव अधूरा माना जाता है. यही कारण है कि भले ही तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली में हुई. लेकिन बिहार के लोकगीत को उनके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में महिलाओं ने गाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Marriage : वर-वधू को आशीर्वाद देकर बोले तेज प्रताप- 'मैं बड़ा हूं, बहू का नाम नहीं लूंगा'

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशालीः दिल्ली में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी हुई. इस पहले आज ही उनकी सगाई (Tejashwi Yadav Engagement) भी हुई. लेकिन 11 सौ किलोमीटर दूर दिल्ली में हो हुई इस शादी की खुशी उनके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में भी देखी गई. जहां महिलाएं झूंड बनाकर सगाई के गीत गाती (women sang Folk song for tejashwi yadav) नजर आईं. डोल और मजीरा बजाती हुईं ये महिलाएं तेजस्वी यादव की शादी का आनंद अपने गांव में ही ले रही है.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Marriage : तेजस्वी ने राजश्री संग लिए सात फेरे, देखें शादी की Exclusive तस्वीरें

तेजस्वी यादव की शादी की खुशी में राघोपुर की ग्रामीण महिलाओं ने उनके लिए सगाई का लोकगीत गाया. कई महिलाओं ने जमा होकर गाजे-बाजे के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें महिलाओं ने स्थानीय लोकगीत गाकर तेजस्वी यादव के वैवाहिक जीवन को सफल बनाने की कामना की. इस मौके पर गांव के पुरूष भी शामिल थे जो सगाई के गीत का आनंद उठा रहे थे.

बता दें कि भले ही दिल्ली में तेजस्वी यादव की सगाई का रस्म पूरी की गई. लेकिन जिस विधानसभा क्षेत्र से जीत कर तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बने थे, वह वैशाली जिले का राघोपुर है. राघोपुर की जनता में तेजस्वी कितने लोकप्रिय हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी सगाई की रस्म राघोपुर से लगभग 1100 किलोमीटर दूर दिल्ली में चल रही थी और इधर बिहार की लोक परंपरा के मुताबिक महिलाओं द्वारा लोकगीत वैशाली में गाया जा रहा था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Marriage : तेजस्वी यादव की सगाई, पहली तस्वीर आई सामने

इसके लिए बजाबता माइक और हारमोनियम के साथ-साथ ढोल और मंजीरे की व्यवस्था भी की गई थी. दर्जनों की संख्या में जमा होकर महिलाएं काफी देर तक तेजस्वी यादव के सगाई के गीत गाती रहीं. इसके साथ ही महिलाओं ने तेजस्वी यादव के सफल वैवाहिक जीवन की कामना भी की.

बिहार में चाहे कोई भी उत्सव हो उसे महिलाओं द्वारा गीत गाने की एक अटूट परंपरा है. उत्सव अमीर के हो यहां या गरीब के यहां हो लोक गायकी के बगैर उत्सव अधूरा माना जाता है. यही कारण है कि भले ही तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली में हुई. लेकिन बिहार के लोकगीत को उनके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में महिलाओं ने गाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Marriage : वर-वधू को आशीर्वाद देकर बोले तेज प्रताप- 'मैं बड़ा हूं, बहू का नाम नहीं लूंगा'

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 9, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.