वैशाली: जिले के शाहबाजपुर में दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गेहूं के खेत में फेंक दी. हत्या के बाद ससुराल के लोग घर से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका के परिवार वालों ने महिला के पति और उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें - अररिया: संदिग्ध अवस्था में ऑटो चालक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में गेंहू के खेत में एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद की गई. मृतक महिला के पहचान बिदुपुर थाना के मजलिशपुर की रहने वाली चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, जिसकी शादी सदर थाना के बाकरपुर निवासी राहुल कुमार से चार वर्ष पूर्व हुई थी. चांदनी के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल जाने पर दहेज की मांग की जा रही थी. इसको लेकर उसको मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था.
गेहूं के खेत से बरामद हुआ शव
चांदनी के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा पूर्व में चांदनी के हाथ पर तेजाब डालकर जला भी दिया था. जिसे सामाजिक स्तर पर समझाने की कोशिश की गई थी लेकिन मामला नहीं सुलझा, तब सदर थाने में भी गुहार लगाई गई. बावजूद इसके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, दहेज मांग पूरी न होने पर लड़की की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
बहरहाल, घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य मौके से फरार हैं पुलिस मृतक चांदनी कुमारी के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.