ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइकसवार महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ा - Desiri police station

वैशाली में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइकसवार महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को खदेड़कर भगा दिया और देर रात तक सड़क को जाम रखा.

बाइक सवार महिला की मौत
बाइक सवार महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 6:35 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 7:40 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र (Desiri Police Station) के मुरौवतपुर में ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर (Road Accident In Vaishali) हो गई. जिसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों ने महनार हाजीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची देसरी थाना पुलिस को भी गुस्साई भीड़ ने खदेड़ कर भगा दिया.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, चाय दुकान में बैठे 10 लोगों को कार ने रौंदा

बाइक सवार महिला की मौतः मृतक के परिजन ने बताया कि चकेयाज गांव निवासी सुधीर पासवान की 23 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी किसी परिजन के साथ बाइक से महनार बाजार डॉक्टर के यहां जा रही थीं. इसी दौरान एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइकसवार महिला और पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार महिला और पुरूष को आनन-फानन में इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज अभी चल रहा है.

"मृतक चकेयाज गांव निवासी सुधीर पासवान की पत्नी थीं. अपने किसी रिशतेदार के साथ डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जा रही थीं. तबी एक ट्रैक्टर ने पीछे से आकर टक्कर मार दिया. अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चोट ज्यादा लगने के कारण नहीं बच सकीं"- परिजन

स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ाः घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने हाजीपुर महनार मुख्य सड़क को अंबेडकर चौक के पास शव के साथ जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. गुस्साए लोगों ने मौके से पुलिस को खदेड़ कर भगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी दोबारा जाम खुलवाने का प्रयास नहीं किया. देर रात तक लोग सड़क जाम कर डटे रहे. सड़क जाम के कारण स्थानीय लोगों को तीज पर्व की मार्केटिंग करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं यात्रियों को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

वैशालीः बिहार के वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र (Desiri Police Station) के मुरौवतपुर में ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर (Road Accident In Vaishali) हो गई. जिसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों ने महनार हाजीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची देसरी थाना पुलिस को भी गुस्साई भीड़ ने खदेड़ कर भगा दिया.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, चाय दुकान में बैठे 10 लोगों को कार ने रौंदा

बाइक सवार महिला की मौतः मृतक के परिजन ने बताया कि चकेयाज गांव निवासी सुधीर पासवान की 23 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी किसी परिजन के साथ बाइक से महनार बाजार डॉक्टर के यहां जा रही थीं. इसी दौरान एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइकसवार महिला और पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार महिला और पुरूष को आनन-फानन में इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज अभी चल रहा है.

"मृतक चकेयाज गांव निवासी सुधीर पासवान की पत्नी थीं. अपने किसी रिशतेदार के साथ डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जा रही थीं. तबी एक ट्रैक्टर ने पीछे से आकर टक्कर मार दिया. अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चोट ज्यादा लगने के कारण नहीं बच सकीं"- परिजन

स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ाः घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने हाजीपुर महनार मुख्य सड़क को अंबेडकर चौक के पास शव के साथ जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. गुस्साए लोगों ने मौके से पुलिस को खदेड़ कर भगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी दोबारा जाम खुलवाने का प्रयास नहीं किया. देर रात तक लोग सड़क जाम कर डटे रहे. सड़क जाम के कारण स्थानीय लोगों को तीज पर्व की मार्केटिंग करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं यात्रियों को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

Last Updated : Aug 30, 2022, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.