ETV Bharat / state

वैशाली: सोनपुर अनुमंडल कार्यालय के सामने जलजमाव, जनता को सता रहा डेंगू का भय - दर्जन लोग डेंगू मच्छर की काटने से बीमार

सोनपुर प्रखण्ड के भरपुरा पंचायत में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू मच्छर की काटने से बीमार पड़ गए है. इसमे से तीन बच्चे है. बता दें कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से प्रखण्ड के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थति बनी हुई है. जिसके कारण लोगों को डेंगू का भय सता रहा है.

Sonpur
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 2:10 PM IST

वैशाली: डेंगू से राजधानी पटना, हाजीपुर और अब सोंनपुर में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया है. बता दें कि क्षेत्र में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू के चपेट में आ गए है. जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है. शहर के पटेल नगर, घोड़ा बाजार, वृंदावन और अनुमंडल कार्यालय के पास जल- जमाव है. इसके कारण शहर की जनता को डेंगू का भय सताने लगा है.

आधा दर्जन लोग डेंगू से है पीड़ित
जानकारी के अनुसार डेंगू बिमारी धीरे- धीरे प्रदेश के कई जिले में फैलने लगा है. सोनपुर प्रखण्ड के भरपुरा पंचायत में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू मच्छर की काटने से बीमार पड़ गए है. इसमे से तीन बच्चे है. बता दें कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से प्रखण्ड के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थति बनी हुई है. कुछ जगहों पर जल जमाव तो दूर हो गया पर अधिकतर इलाकों में अभी भी नारकीय स्थिति बनी हुई है.

Sonpur
कचरा का लगा हैल अंबार

अनुमंडल कार्यालय के सामने है जलजमाव
जानकारी के अनुसार अनुमंडल कार्यालय के सामने जलजमाव हैं. वहीं, घोड़ा बाजार, वृंदावन, केंद्रीय विद्यालय के सामने वाला क्षेत्र, पटेलनगर सहित कई इलाके में जलजमाव की स्थिति अभी तक बनी हुई है.

Sonpur
जलजमाव से परेशान है लोग

लोगों को सता रहा है डेंगू का भय
वहीं, अनुमंडल कार्यालय के बाहर कूड़ा कचरा का अंबार देखा गया. हालांकि इसे नष्ट करने के लिये प्रशासन कि ओर से जलाने का कार्य ठीक से नहीं किया गया है. अनुमंडल और प्रखण्ड के आसपास अभी भी जल-जमाव होने से इलाके में रहने वाले लोग डेंगू बीमारी को लेकर आशंकित है.

अनुमंडल कार्यालय के सामने जलजमाव

डेंगू को लेकर हो रहा है फॉगिंग
वहीं, अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने कहा कि जल्द पानी की निकासी किया जाए. उनकी मानें तो वे लगातार इसके लिये संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश देने का कार्य कर रहे है. उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों से पंप सेट लगाकर पानी निकलवाने का आदेश दिया है और डेंगू से बचाव के लिय फॉगिंग से लेकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

वैशाली: डेंगू से राजधानी पटना, हाजीपुर और अब सोंनपुर में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया है. बता दें कि क्षेत्र में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू के चपेट में आ गए है. जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है. शहर के पटेल नगर, घोड़ा बाजार, वृंदावन और अनुमंडल कार्यालय के पास जल- जमाव है. इसके कारण शहर की जनता को डेंगू का भय सताने लगा है.

आधा दर्जन लोग डेंगू से है पीड़ित
जानकारी के अनुसार डेंगू बिमारी धीरे- धीरे प्रदेश के कई जिले में फैलने लगा है. सोनपुर प्रखण्ड के भरपुरा पंचायत में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू मच्छर की काटने से बीमार पड़ गए है. इसमे से तीन बच्चे है. बता दें कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से प्रखण्ड के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थति बनी हुई है. कुछ जगहों पर जल जमाव तो दूर हो गया पर अधिकतर इलाकों में अभी भी नारकीय स्थिति बनी हुई है.

Sonpur
कचरा का लगा हैल अंबार

अनुमंडल कार्यालय के सामने है जलजमाव
जानकारी के अनुसार अनुमंडल कार्यालय के सामने जलजमाव हैं. वहीं, घोड़ा बाजार, वृंदावन, केंद्रीय विद्यालय के सामने वाला क्षेत्र, पटेलनगर सहित कई इलाके में जलजमाव की स्थिति अभी तक बनी हुई है.

Sonpur
जलजमाव से परेशान है लोग

लोगों को सता रहा है डेंगू का भय
वहीं, अनुमंडल कार्यालय के बाहर कूड़ा कचरा का अंबार देखा गया. हालांकि इसे नष्ट करने के लिये प्रशासन कि ओर से जलाने का कार्य ठीक से नहीं किया गया है. अनुमंडल और प्रखण्ड के आसपास अभी भी जल-जमाव होने से इलाके में रहने वाले लोग डेंगू बीमारी को लेकर आशंकित है.

अनुमंडल कार्यालय के सामने जलजमाव

डेंगू को लेकर हो रहा है फॉगिंग
वहीं, अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने कहा कि जल्द पानी की निकासी किया जाए. उनकी मानें तो वे लगातार इसके लिये संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश देने का कार्य कर रहे है. उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों से पंप सेट लगाकर पानी निकलवाने का आदेश दिया है और डेंगू से बचाव के लिय फॉगिंग से लेकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

डेंगू से राजधानी पटना, हाजीपुर और अब सोंनपुर में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया हैं। बतादें कि क्षेत्र में अभी तक आधे दर्जन डेंगू के चपेट में लोग आये हैं । जो विभिन्न अस्पतालों में अपनी इलाज करा रहे हैं। शहर के पटेल नगर, घोड़ा बाजार, वृंदावन और अनुमंडल कार्यालय के पास जल- जमाव हैं। शहर की जनता को डेंगू का भय सताने लगी हैं।


Body:डेंगू धीरे- धीरे प्रदेश के कई जिलों में अपनी पाँव पसारने में लगा हुआ हैं। बतादें कि सोंनपुर प्रखण्ड के भरपुरा पंचायत में अभी तक आधे दर्जन लोग डेंगू मच्छर की काटने से बीमार पड़ गए हैं। इसमे से तीन बच्चे ही हैं।

पिछले दिनों तीन रोज लगातार हुई वारिस से प्रखण्ड के कई क्षेत्रों में जल- जमाव की नॉबत आ गयी थी । कुछ जगहों पर जल जमाव तो दूर हो गया पर अधिकतर इलाको में अभी भी नारकीय स्थिति बनी हुई हैं।

अनुमंडल कार्यालय के आसपास भारी जल- जमाव हैं । घोड़ा बाजार, वृंदावन, केंद्रीय विद्यालय के सामने वाला क्षेत्र, पटेलनगर सहित कई इलाके में यह स्थिती अभी तक बनी हुई हैं।

Etv भारत द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि कचहरी रोड में प्रशासन की ओर से कुछ जगहों पर चुना, बलीचिंग पावडर की छिड़काव किया गया हैं। वही अधिकतर जगहों पर अभी इस बाबत घोर लापरवाही बरती जानें कि खबर हैं।

भरपुरा पंचायत के क्षेत्रों में डेंगू के डंक से तीन बच्चे की तबियत खराब हो गई हैं। वही दियरा क्षेत्रो में इसकी तादात आधे दर्जन से ज्यादा ही हैं। लोगों की मानें तो नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में वारिस की पानी ने नारकीय स्थिति ला खड़े किया हैं ।

अनुमंडल कार्यालय के बाहर कूड़ा - कचरा की अंबार देखा गया ।हालांकि इसे नष्ट करने के लिये प्रशासन कि ओर से जलाने का कार्य ठीक से नही किया गया हैं। अनुमंडल और प्रखण्ड के आसपास अभी भी जल- जमाव होने से इलाके में रहने वाले लोग डेंगू बीमारी को लेकर आशंकित हैं।

इस बाबत अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय काफी गंभीर दिखे ।उनकी मानें तो वे लगातार इसके लिये संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों में दर्जनों पम्पी सेट द्वारा पानी निकलवाने का आदेश भी दिया था । उन्होंने डेंगू से बचाव के लिय फॉगिंग से लेकर दवा छिड़काव भी कराने की निर्देश दिया हैं।

स्थानीय जनता द्वारा प्रशासन की ओर से डेंगू बीमारी को रोकने की दिशा में दिखावटी तौर पर कुछ हो जगहों पर काम किया जा रहा हैं।




Conclusion:बहरहाल, जल- जमाव वाले इलाके में डेंगू और चिकुन गुनिया होने की आशंका अभी भी बनी हुई हैं। क्षेत्र के ड्रेनेज से लेकर नाली का साफ सफाई ठीक से नही होने के चलते दिन और संध्या के समय मच्छरों का भरमार देखा गया ।

विजुअल्स जल-जमाव, कूड़े- कचरा का ।
ओपन: PTC: संवाददाता , राजीव, वैशाली ।
बाइट : स्थानीय जनता ।
संख्या :4
बाइट: sdo शम्भूशरण पांडेय सोंनपुर अनुमंडल

CLOSE: PTC संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.