ETV Bharat / state

वैशाली: ड्रेनेज-नाला नहीं होने से घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त - वैशाली में पानी

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में उनका विभाग दमकल पम्पिंग सेट से पानी की निकासी का काम कर रहा है.

जनजीवन अस्त-व्यस्त
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:15 PM IST

वैशाली: प्रदेश के सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड में अभी तक ड्रेनेज- नाला नहीं बनने से बारिश के चलते जलजमाव हो गया है. जिसकी वजह से 100 घरों में 2-3 फीट पानी भर गया है. जिसके चलते वहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है.

जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित
प्रदेश के सभी जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. भारी बारिश होने के चलते सोनपुर प्रखण्ड के नगर पंचायत के तीन वार्ड 4, 5 और 6 में भारी जलजमाव हो गया है. इसके चलते यहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ड्रेनेज-नाला नहीं बनने से जलजमाव की स्थिति

2-3 फीट पानी घर में घुसा
ईटीवी भारत की पड़ताल करने पर पता चला कि इस क्षेत्र के ज्यादातर घरों में बारिश के पानी ने तबाही मचाई है. लोगों के घरों के अंदर बेडरूम और रसोई में 2 से 3 फीट पानी घुस गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने जमकर नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की.

vaishali
जनजीवन अस्त-व्यस्त

अधिकारी नहीं ले रहे सुध
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में एक भी ड्रेनेज और नाला नहीं होने की वजह से जलजमाव हुआ है. वार्ड 4, 5 और 6 में रहने वाले लोगों ने ड्रेनेज और नाला बनवाने के लिए स्थानीय विधायक और सांसद से गुहार लगायी थी. लेकिन किसी भी अधिकारी ने आज तक कोई सुध नहीं लिया.

vaishali
घरों में घुसा पानी

महामारी की आंशका बढ़ी
ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय यह समस्या मुद्दा जरूर बनता है, जनता को आश्वस्त भी कराया जाता है. लेकिन लोकसभा या विधानसभा चुनाव हो वोट लेने के बाद दुबारा कोई जनप्रतिनिधि दर्शन देने नहीं आते है. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के समय में हर साल तीनों वार्डों में जलजमाव हो जाता है. जिसके चलते स्थानीय लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है. वहीं पानी के जमाव के चलते गंदे पानी भी घरों में घुस जाते हैं. जिसकी वजह से महामारी की आंशका काफी बढ़ जाती है.

vaishali
नगर पंचायत के खिलाफ आक्रोश

कीड़े मकौड़े घर में घुस जा रहे
ग्रामीण जनता ने बताया कि यहां जलजमाव होने से रोजाना 2-4 सांप, बिच्छु और जहरीले कीड़े मकौड़े घर में आसानी से आ जाते है. जिसके चलते वहां के लोगों में डर समाया हुआ है.

vaishali
हर जगह पानी ही पानी

पम्पी सेट से हो रही पानी की निकासी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में उनका विभाग दमकल पम्पी सेट से पानी की निकासी का काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह अभी कुछ दिन पहले ही यहां ज्वाइन किए है. ड्रेनेज और नाला बनवाने में घोर लापरवाही की गई है. उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द ड्रेनेज और नाला बनवाने का प्रयास करेंगे.

वैशाली: प्रदेश के सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड में अभी तक ड्रेनेज- नाला नहीं बनने से बारिश के चलते जलजमाव हो गया है. जिसकी वजह से 100 घरों में 2-3 फीट पानी भर गया है. जिसके चलते वहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है.

जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित
प्रदेश के सभी जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. भारी बारिश होने के चलते सोनपुर प्रखण्ड के नगर पंचायत के तीन वार्ड 4, 5 और 6 में भारी जलजमाव हो गया है. इसके चलते यहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ड्रेनेज-नाला नहीं बनने से जलजमाव की स्थिति

2-3 फीट पानी घर में घुसा
ईटीवी भारत की पड़ताल करने पर पता चला कि इस क्षेत्र के ज्यादातर घरों में बारिश के पानी ने तबाही मचाई है. लोगों के घरों के अंदर बेडरूम और रसोई में 2 से 3 फीट पानी घुस गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने जमकर नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की.

vaishali
जनजीवन अस्त-व्यस्त

अधिकारी नहीं ले रहे सुध
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में एक भी ड्रेनेज और नाला नहीं होने की वजह से जलजमाव हुआ है. वार्ड 4, 5 और 6 में रहने वाले लोगों ने ड्रेनेज और नाला बनवाने के लिए स्थानीय विधायक और सांसद से गुहार लगायी थी. लेकिन किसी भी अधिकारी ने आज तक कोई सुध नहीं लिया.

vaishali
घरों में घुसा पानी

महामारी की आंशका बढ़ी
ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय यह समस्या मुद्दा जरूर बनता है, जनता को आश्वस्त भी कराया जाता है. लेकिन लोकसभा या विधानसभा चुनाव हो वोट लेने के बाद दुबारा कोई जनप्रतिनिधि दर्शन देने नहीं आते है. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के समय में हर साल तीनों वार्डों में जलजमाव हो जाता है. जिसके चलते स्थानीय लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है. वहीं पानी के जमाव के चलते गंदे पानी भी घरों में घुस जाते हैं. जिसकी वजह से महामारी की आंशका काफी बढ़ जाती है.

vaishali
नगर पंचायत के खिलाफ आक्रोश

कीड़े मकौड़े घर में घुस जा रहे
ग्रामीण जनता ने बताया कि यहां जलजमाव होने से रोजाना 2-4 सांप, बिच्छु और जहरीले कीड़े मकौड़े घर में आसानी से आ जाते है. जिसके चलते वहां के लोगों में डर समाया हुआ है.

vaishali
हर जगह पानी ही पानी

पम्पी सेट से हो रही पानी की निकासी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में उनका विभाग दमकल पम्पी सेट से पानी की निकासी का काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह अभी कुछ दिन पहले ही यहां ज्वाइन किए है. ड्रेनेज और नाला बनवाने में घोर लापरवाही की गई है. उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द ड्रेनेज और नाला बनवाने का प्रयास करेंगे.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

:- प्रदेश के सारण जिले के सोंनपुर प्रखण्ड के एक मात्र नगर पंचायत में स्थित वार्ड 4, 5 और 6 में । आजादी से लेकर अभी तक ड्रेनेज- नाला नहीं बनने से यहा तीन रोज मूसलाधार वारिस ने इलाके में भारी जल- जमाव कर दिया हैं। और तो और एक सौ घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया हैं। इससे यहा नारकीय जीवन जीने के लिये हजारो लोग विवश हैं ।


Body:प्रदेश के सभी जिलों में पिछले तीन रोज से मूसलाधार वारिस होने के चलते वहां की जन- जीवन बुरी तरह से प्रभावित किया हैं ।
इसी बाबत भारी वारिस होने से सोंनपुर प्रखण्ड के नगर पंचायत के तीन वार्ड मसलन, 4,5 और 6 में भारी जल- जमाव हो गया हैं ।इससे यहा पर रहने वाले लगभग 3 हजार लोगों का नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो गए हैं।

Etv भारत द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि क्षेत्र के ज्यादातर घरों में वारिस के पानी ने तबाही मचाई हैं। मालूम हो कि करीबन 100 घरों में दो फिट तक पानी घुसा हुआ हैं। तीनो वार्ड के दर्जनों घरों में हमने पड़ताल किया तो स्थिति बहुत खराब थी । घर के अंदर - बाहर यहा तक कि बेडरूम और रसौई घर मे दो से तीन फीट पानी था ।

स्थानीय लोगों ने इसको लेकर जम कर हो- हंगामा किया ।साथ ही प्रशासनिक विरोधी नारेबाजी भी लगाई ।
लोगों की मानें तो तीन रोज से हमारे घरों में ठीक से खाना पीना मुश्किल से बना।

विदित हो कि सोंनपुर प्रखण्ड में 23 पंचायत और एक मात्र नगर पंचायत हैं। तीनों वार्ड शहरी क्षेत्र में आते हैं। और यह नगर पंचायत में पड़ते हैं।

मालूम हो कि हमने पड़ताल करने पर पाया कि यहा जल- जमाव होने का एक मात्र वजह क्षेत्र में दूर- दूर तक ड्रेनेज और नाला तक नहीं हैं। वार्ड 4, 5 और 6 में रहने वाले इसके लिये अपने जनप्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय विधायक और सांसद से गुहार लगायी थी ।पर स्थिति पर किसी ने आज तक सुधि लेना उचित नहीं समझा।

स्थानीय सैकडों ग्रामीण जनता की मानें तो हमारा यह तीनों वार्ड प्रशासनिक विभाग के द्वारा उपेक्षित हैं ।चुनाव में वोट के लिये यह मुद्दा जरूर बनता हैं। जनता को आश्वस्त भी कराया जाता हैं ।पर लोकसभा हो या फिर विधानसभा का चुनाव वोट लेकर फिर दुबारा यहा कोई जनप्रतिनिधि दर्शन नहीं देते हैं।

सोंनपुर प्रखण्ड के नगर पंचायत क्षेत्र में यह तीनों वार्ड आते हैं ।
ग्रामीण जनता के आग्रह पर हमने इनके सभी क्षेत्रों में जहां जल- जमाव था, गया और लोगों की समस्या को नजदीक से देखने एवं समझने की कोशिश की ।

इस बाबत यहा की ग्रामीण जनता ने बताया कि हरेक वर्ष वारिस से हमारा तीनो वार्ड भारी जल- जमाव से त्रस्त होता हैं। यहा की हजारों जनता की रोजमर्रा जीवन बुरी तरह से प्रभावित होती हैं। वही पानी के जमाव होने से इसमें गंदे पानी भी घरों में आकर दुर्गंध फैलाने का कार्य करते हैं ।इससे यहा महामारी की आशंका काफी बढ़ गयीं हैं। आधे दर्जन लोंगो की तबियत भी खराब हो गयीं हैं।

सैकड़ों ग्रामीण जनता ने ईटीवी भारत से अपना दुखड़ा बताते हुए कहा कि यहा जल- जमाव होने से रोजाना दो चार सांप, बिच्छु और जहरीले कीड़े मकौड़े घर मे आसानी से आते दिख जाते हैं। एक जागरूक युवक ने बताया कि अभी तक लोगों द्वारा 4 से ज्यादा सांप, बिच्छु, जोक, गोजर और एक गोय जीव को मारकर खत्म कर दिए गए हैं। इससे अन्य लोगों में डर समाया हुआ हैं। तो कई लोग घर मे रात भर जागकर पहरा देते हैं।

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि वे अभी नए अधिकारी के तौर पर यहा जॉइन किये हैं। सो इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं हैं। उन्होंने पहले जोड़ देकर कहा था कि प्रभावित क्षेत्र में उनके विभाग द्वारा आधे दर्जन दमकल पम्पी सेट से पानी की निकासी का कार्य किया जा रहा हैं।
हमने जब उनसे यह जानने की इच्छा की, कि " जबसे यह क्षेत्र शहरी क्षेत्र में आया तो अभी तक यहा ड्रेनेज और नाला - नली बनवाने में घोर लापरवाही क्यों कि गयीं तो उन्होंने झट से अपना तेवर कम करके नॉर्मल बनकर बोला कि हम तो नए जॉइन किये हैं। वहीं उन्होंने दबी जुबान से क्षेत्र में वर्षो से ड्रेनेज नाला नही बनने की लापरवाही बताया ।


Conclusion:बहरहाल, प्रदेश सरकार की सुशासन बाबू के नाम से जानें वाले मूख्यमंत्री नीतीश कुमार का का ड्रीम प्रोजेक्ट योजना घर- घर नल का जल , गली योजना । यहा के हजारों जनता को इसका लाभ तक नहीं मिला हैं। वहीं इस योजना का शुभारम्भ भी नही किया गया हैं। इसके नाम पर लाखो राशि भी उगाही की जा चुकी हैं।

VO: स्टोरी का ।

ओपनिंग: PTC, संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
बाइट: स्थानीय जनता ।
संख्या : दो ।
मिडिल: PTC, संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
बाइट: स्थानीय जनता ।
विओ: स्टोरी का ।
बाइट: पंकज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी , नगर पंचायत ।
विओ: स्टोरी का ।
क्लोज : संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.