वैशालीः सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है (Video of beating in Vaishali goes viral). वायरल वीडियो में एक व्यक्ति की पिटाई हो रही है. एक महिला भी उस व्यक्ति की पिटाई करती हुई वीडियो में दिख रही है. वीडियो में स्थानीय ग्रामीण भी हस्तक्षेप करते दिख रहे हैं. जिसकी पिटाई हो रही है वह कुछ लोगों को लेकर आता है, लेकिन उनके सामने भी उसकी पिटाई की जाती है. इसके बाद वह व्यक्ति वापस भाग जाता है.
इसे भी पढ़ेंः वैशाली में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक ने चार महिलाओं को रौंदा, एक की मौत
प्रमाणपत्र बनवाने के लिए मांगे थे पैसेः दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा ओपी के आजमपुर पंचायत वार्ड नंबर 9 का है. वीडियो कितना पुराना है, इसका पता नहीं चल साक है. बताया जा रहा है कि एक विधवा महिला ने अपने वार्ड सदस्य से पति की मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बदले वार्ड सदस्य ने 1000 रुपए की मांग रखी थी. कई बार महिला ने वार्ड सदस्य को पैसे भी दिए बावजूद जब उसका प्रमाण पत्र नहीं बना (Certificate not made even after taking money) तो उसने आपा खो दिया. अपने कुछ लोगों के साथ हाजीपुर देसरी मुख्य मार्ग पर ही वार्ड सदस्य को पकड़ लिया और फिर उसके साथ मारपीट की गई.
इसे भी पढ़ेंः वैशाली में नाव पलटने से दो युवकों की मौत, 23 ने तैरकर बचायी जान
पैसे लेने के बाद भी नहीं बनाये प्रमाणपत्रः वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हेलमेट पहना हुआ एक शख्स पहले आरोपी वार्ड सदस्य की पिटाई करता है फिर आरोपी भागता हुआ जाता है और तुरंत ही कुछ लोगों के साथ वापस आता है. जिसके बाद महिला आरोपी की पिटाई करने लगती है. अन्य ग्रामीण मौके पर जुट जाते हैं तो महिला बताती है कि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यह व्यक्ति कई बार आया 200 - 400 रुपए करके कई बार लिए बावजूद प्रमाण पत्र नहीं बनाया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण महिला को समझा-बुझाकर शांत करते हैं और आश्वासन भी देता है कि उनका प्रमाण पत्र जल्द ही बनवा दिया जाएगा. Etv bharat वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.