वैशाली: जिले के भगवानपुर स्थित हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पटरी पर लेटकर प्रदर्शन किया. दरअसल स्टेशन के पास के वटवृक्ष को काटे जाने से ग्रामीण उग्र हो गए. जिससे इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया.
क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों का कहना है कि सालों से मां भवानी के रूप में इस वटवृक्ष की वो लोग पूजा करते आ रहे हैं. लेकिन रेलवे ने उसे रेल ट्रैक दोहरीकरण के नाम पर काटने का प्रयास किया है. इस प्रयास में पेड़ की डाली कट गई. जिसका पता चलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और रेलवे लाइन पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया.
तीन घंटे के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और आरपीएफ के सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया तब जा कर लगभग तीन घंटे के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. सोनपुर रेलवे कमांडेंट ने बताया कि वटवृक्ष को बचाने के लिए तार की जालीनुमा दीवार बनाकर इसे घेरकर सुरक्षित कर दिया जाएगा.