वैशाली: हाजीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा वो अपने समाज की रक्षा नहीं कर सकते उनके क्षेत्र में यादवों की हत्या हो रही है. वहीं विजय कुमार सिन्हा ने आनंद मोहन के बीजेपी में आने के भी संकेत दिए हैं.
'यादवों की हत्या की जा रही है'- विजय सिन्हा: शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बिदुपुर के ऊंचीडीह गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह तेजस्वी यादव का क्षेत्र है और यहीं पर यादवों की हत्या की जा रही है. तेजस्वी जी अपने क्षेत्र की जनता की पुकार तो सुनिए.
"कभी तो उनके दुख दर्द में सहारा बनिए. बिहार सरकार कानून का राज स्थापित करने में पूरी तरह से विफल रही है. नीतीश जी आपकी पुलिस जनता की सेवा कम करती है और बालू, दारू माफिया की सेवा ज्यादा करती है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग: विजय सिन्हा ने पंकज यादव के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि पंकज यादव ने 5 महीने में 2 बार थाने में शिकायत की थी और जान का खतरा बताया था. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.सरकार थानेदार की संपत्ति जब्त करे और पीड़ित परिवार को उचित मदद की जाए. बता दें कि बिस्कुल फैक्ट्री में काम कर लौट रहे युवक पंकज की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
लालू- नीतीश नकली चंद्रगुप्त: आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता अब बोझ समझ रही है और इस बोझ से मुक्ति चाहती है. भाजपा इस तरह के थके हारे निराश लोगों को किसी भी स्थिति में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि हमने चाणक्य बनकर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को चंद्रगुप्त बनाया लेकिन दोनों नकली चंद्रगुप्त निकले.