पटना/मुजफ्फरपुर/वैशाली: बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई के साथ-साथ निगरानी विभाग की छापेमारी (Surveillance Department Raid) भी इन दिनों काफी सक्रिय है. विजिलेंस की टीम भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आय से अधिक संपत्ति के मामले (Raids in Disproportionate Assets Case) को लेकर मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर संतोष कुमार (Block Supply Officer Santosh Kumar) के ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम की छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें - एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल के पटना, मोतिहारी और भागलपुर के ठिकानों पर निगरानी का छापा
दरअसल, इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले का पता चला था, जिसके बाद विजिलेंस की टीम की उनके खिलाफ मामला दर्ज कर राजीव कुमार सिंह और कन्हैया लाल डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला रहा है. हालांकि, अभी तक पूर्ण रूप से कितनी रकम की बरामदगी हुई है, यह कह पाना मुश्किल है. छापेमारी पूरी होने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल, निगरानी विभाग की टीम ने संतोष कुमार के खिलाफ दर्ज कर, मुजफ्फरपुर के कार्यालय और लोकल प्रेसिडेंट मुजफ्फरपुर समेत हाजीपुर स्थित उनके एक घर पर (vigilance raid in Hajipur) छापेमारी चल रही है.
निगरानी विभाग की विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, शुरुआती दौर में छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है. पहले घंटे में छापेमारी में 12 लाख रुपये नकद और 1 किलो सोना बरामद हुआ. हाजीपुर में उनके आलीशान घर के अलावा, बैंकों में करोड़ों रुपये जमा होने के साथ-साथ दिल्ली में दो फ्लैट 10 लाख के किसान विकास पत्र प्राप्त हुआ है. दरअसल, यह भ्रष्ट अधिकारी वर्षों से मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं.
संतोष कुमार मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हैं. जो जिले का सप्लाई माफिया कहा जाता है. दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी विभाग के द्वारा बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज यह रेड चल रही है. विजिलेंस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर स्थित ग्रैंड मॉल में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के दो दुकान उन्होंने खरीदे हैं. यह दोनों दुकान पत्नी के नाम पर है और अपने नाम की जगह उन्होंने ससुर का नाम लिखवाया है.
यह भी पढ़ें - पटना: जीएम रोड के स्वास्तिक फार्मा में ड्रग विभाग ने मारा छापा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP