वैशाली: बिहार के वैशाली में छात्रों के आपस में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो (Fighting between coaching students in Vaishali) रहा है. वीडियो लगभग तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है. यह वायरल वीडियो लालगंज स्थित नुनु बाबू चौक के करीब का है. जहां कोचिंग में पढ़ाई के दौरान उपजे विवाद को लेकर छात्रों ने मारपीट किया है. वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: जमीन विवाद में चाचा बना शैतान, भतीजी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
नूनू बाबू चौक पर कोचिंग हब : लालगंज के नूनू बाबू चौक पर कोचिंग हब के रूप में विकसित होता जा रहा है. यहां दर्जनों कोचिंग संस्थाए हैं. जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं रोजाना पढ़ाई करने आते हैं. यहां कई ऐसे कोचिंग है जो अपने बेहतरीन शिक्षण के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि इन दिनों एक ही जगह कोचिंग हब बनने से बड़ी संख्या में छात्रों का जमावड़ा लगता है.
" किसी भी कोचिंग के इर्द-गिर्द यदि ऐसा कुछ हो रहा है. इसपर कोचिंग संचालकों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि जो भी बच्चे हमारे यहां पढ़ने आ रहे हैं वह अनुशासन में कैसे रहे. दिन-प्रतिदिन लालगंज में मारपीट का घटना बढ़ गई है. हम लोग कुछ दिन पहले थाना प्रभारी के यहां भी लिखित आवेदन दिए थे. पुलिस का कहना था कि ऐसा कुछ होता है. किसी कोचिंग के इर्द-गिर्द तो कोचिंग संचालक को विशेष फोकस करना पड़ेगा और सूचना पुलिस को देनी चाहिए जिससे बड़ी घटना होने से बचाया जा सके. " -मनीष कुमार, अध्यक्ष कोचिंग संचालक संघ, लालगंज
कोचिंग संचालक अपने छात्रों को अनुशासन में रहना सिखाएं: लालगंज में यहां आए दिन छात्रों के बीच मारपीट की छोटी-मोटी घटना होती रहती है. इसको लेकर लालगंज पुलिस ने भी कोचिंग संचालकों को कहां है कि जिस कोचिंग के पास मारपीट की घटना होती है. इसकी जिम्मेवारी कोचिंग संचालक की होगी. कोचिंग संचालक अपने छात्रों को अनुशासन में रहना सिखाएं.
"वायरल वीडियो 3 दिन पुराना है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. अब तक कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. यह छात्रों के द्वारा आपस में मारपीट का वीडियो है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं" -अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, लालगंज.