वैशाली: महनार में 30 जुलाई 2020 को सेवानिवृत्त इंजीनियर हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस की मानें तो अपराधियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है. अपराधियों ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया था. यहीं कारण है कि इसके उदभेदन में इतना समय लगा.
इसे भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मछली पालक बने पकंज संवार रहे दूसरों का भविष्य
8 महीने बाद सुलझा इंजीनियर की हत्या का मामला
दरअसल, महनार में बीते 30 जुलाई 2020 को सेवानिवृत्त इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद महतो की उनके ही घर में चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी गई थी. जिस संबंध में महनार थाना में 31 जुलाई 2020 को धारा 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ था. अब घटना के लगभग 8 महीने होने को आए है. अब पुलिस ने हत्या के इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस की मानें तो अनुसंधान के क्रम में गुप्तचरों एवं मानवीय सूचना के आधार पर एक अपराधी सन्नी कुमार को सिनेमा रोड माहनार से गिरफ्तार किया गया। जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने अपने अन्य साथियों के नाम भी बता दिये. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नबालिग समेत तीसरे अपराधी को भी धर दबोचा गया.
लूट की नियत से की थी हत्या
अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह हत्या लूट की नियत से की थी. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में इंजीनियर की हत्या की थी. अपराधियों ने फिंगरप्रिंट नहीं आने के लिए दस्ताने का इस्तेमाल किया था. हत्या में इस्तेमाल चाकू को जमीन में गाड़ दिया था. एसपी ने बताया कि रिटायर्ड चीफ इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद महतो ने तीन-तीन शादियां की थीं लेकिन अकेले रहा करते थे. मृतक इंजीनियर के दो सहोदर भाईयों का भी उनके घर पर आना जाना नहीं था. ऐसे में अपराधियों को यह उम्मीद थी कि मृतक राजेंद्र प्रसाद महतो के पास काफी संपत्ति है. इसी कारण उन्होंने घर में घुसकर चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें: घर में घुसकर जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या
एक आरोपी अभी भी फरार
उन्होंने जानकारी दी कि लूट के लिए हत्या करने की बात तीनों आरोपियों ने स्वीकार कर ली है. उनके बयान एवं निशानदेही के आधार पर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद महतो की हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी महनार के झुरुकिया मोड़ के पास से बरामद कर लिया गया है. हालांकि हत्या में लिप्त एक और युवक पुलिस की गिरफ्त में अभी नहीं आया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.